रीवा

REWA NEWS BREAKING:रीवा जिले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नशीली सिरप के तीन तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट : मो. रफीक

REWA NEWS:  रीवा जिले के हनुमना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक लग्जरी कार में तस्कर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से रीवा नशीली सिरप रीवा ला रहे थे। पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। सिरप की कीमत ढाई लाख रूपये की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (REWA SP VIVEK SINGH)रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मऊगंज विवेक कुमार लाल एस, डी ओ,पी मऊगंज नवीन दुवे के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी हनुमना चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में थाना हनुमना की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश से नसीली कप सीरप की तस्करी करने वाले तीन 03 आरोपियों को नसीली कप सीरप की बड़ी खेप के साथ दबोच लिया है । तथा नसीली कप सीरप की बड़ी खेप के साथ वाहन के जप्त कर लिया है।

REWA HANUMNA POLICE: हुई गिरफ्तारी

 

REWA NEWS HANUMNA POLICE: दिनांक 05/08/2023 को थाना हनुमना पुलिस को ज़रिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफ़ेद रंग की होंडा सिविक कार क्रमांक एम एच 02 ए बाई 5839 से अवैध नसीली कप सीरप की खेप उत्तर प्रदेश से आने वाली है। जो हनुमना बड़कुडा बार्डर से हनुमना सीमा में प्रवेश करेगी। जिसमें हनुमना पुलिस ने विधिवत् पंचनामा कार्य वाही करते हुए घेरा बंदी की गई जो बड़कुड़ा बार्डर हनुमना के पास एक सफ़ेद रंग की होंडा सिविक कार क्रमांक एम एच 02 ए बाई 5839 से लाखों रुपए क़ीमत की नसीली कप सीरप 1439 सीसी नसीली कप सीरप के साथ कार में सवार 03 तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

तथा नसीली कप सीरप की तस्करी करने वाले प्रयुक्त बाहन को भी जप्त कर लिया है तस्करी करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर कार्यवाही कर रही है।

अपराध क्रमांक 354/23 धारा 8,21,22 एन डी पी सी एक्ट 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट
का मुकदमा चलेगा।
1439सीसी नसीली कप सीरप जिसकी कीमत 244630 रुपए की है।
तथा सफेद रंग की होंडा सिविक कार क्रमांक एम एच 02 ए बाई 5839 कार बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी कौन है

1,अमन खां पिता मुख़्तार खां 19, वर्ष निवासी वार्ड नंबर पहाड़ी बस्ती हनुमना
2, सोनू गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता 26 वर्ष निवासी चक्र भाटी टोला मऊगंज
3, इबरार खां पिता मुमताज खां 28, वर्ष निवासी ग्राम घुरेहटा

 

 

REWA COLLECTOR NEWS :रीवा कलेक्टर ने दिया बड़ा आदेश फटाफट चेक करे आदेश

 

REWA NEWS : रीवा में पिकअप वाहन के चालक के साथ 5000 रूपये की लूट आरोपी फरार

Related Articles