Rewa news : गणतंत्र दिवस पर रीवा केंद्रीय जेल से आयी बड़ी खबर
MP REWA NEWS : रीवा की केंद्रीय कारावास में सजा काट रहे 14 कैदियों को गणतंत्र दिवस पर रिहा किया जाएगा, इसके लिए मध्य प्रदेश जेल विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी आदेश में बताया गया है कि रिहा होने वाले 14 कैदियों में से तीन कैदी रीवा जिले के रहने वाले हैं, तीन कैदी शहडोल जिले के, दो कैदी सिंगरौली जिले के तो दो अनूपपुर एक सतना तथा एक सीधी और मऊगंज तथा एक इंदौर जिले का बताया गया है ।
#Rewa Breaking : केंद्रीय जेल रीवा से रिहा होने वाले कैदियों की आई सूची#Vindhya24#vindhyanews#rewa pic.twitter.com/fzKb8BudHE
— Vindhya24news_official (@vindhya24news) January 25, 2024
आपको बता दे की सरकार के द्वारा हर वर्ष अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को समय से पूर्व रहा कर दिया जाता है, माना जाता है की जेल में रहने के दौरान इन अपराधियों में अब सुधार हो चुका है और समाज के लिए घातक नहीं है, और उन्हें रिहा कर दिया जाता है,