रीवाविंध्य

Rewa news: Big news from Rewa Central Jail on Republic Day

Rewa News : राज्य सरकार ने जारी किया है आदेश

Rewa news : गणतंत्र दिवस पर रीवा केंद्रीय जेल से आयी बड़ी खबर

 

 

 

MP REWA NEWS : रीवा की केंद्रीय कारावास में सजा काट रहे 14 कैदियों को गणतंत्र दिवस पर रिहा किया जाएगा, इसके लिए मध्य प्रदेश जेल विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.

Rewa news: Big news from Rewa Central Jail on Republic Day

जारी आदेश में बताया गया है कि रिहा होने वाले 14 कैदियों में से तीन कैदी रीवा जिले के रहने वाले हैं, तीन कैदी शहडोल जिले के, दो कैदी सिंगरौली जिले के तो दो अनूपपुर एक सतना तथा एक सीधी और मऊगंज तथा एक इंदौर जिले का बताया गया है ।

 

आपको बता दे की सरकार के द्वारा हर वर्ष अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को समय से पूर्व रहा कर दिया जाता है, माना जाता है की जेल में रहने के दौरान इन अपराधियों में अब सुधार हो चुका है और समाज के लिए घातक नहीं है, और उन्हें रिहा कर दिया जाता है,

 

Leave a Reply

Related Articles