
MP TODAY
REWA MP NEWS : रीवा। मऊगंज को जिला बनाने के लिए मऊगंज के लोकप्रिय विधायक मान.प्रदीप पटेल जी द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखा गया है । #मऊगंज को जिला बनाने की मांग बहुत दिनों से उठ रही है उम्मीद है जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्णय लिया जाएगा ।माननीय विधायक जी द्वारा हनुमना एवं मऊगंज में विभिन्न सुविधाओं में सुधार के लिए पत्र लिखा गया ।

प्रति
, माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,
म.प्र.शासन वल्लभ भवन मंत्रालय , भोपाल ( म.प्र . )
REWA NEWS TODAY : विषयः मऊगंज को मध्यप्रदेश का नया जिला घोषित ( बनाये जाने ) किये जाने , कैलाशपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना को शुरू किये जाने , मऊगंज सिविल अस्पताल को 200 बिस्तर का अस्पताल बनाने एवं हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में उन्नयन किये जाने तथा हनुमना में एक भी शासकीय
महाविद्यालय ना होने पर शासकीय महाविद्यालय शुरू किये जाने एवं मऊगंज में शासकीय कन्या महाविद्यालय शुरू किये जाने तथा हनुमना एवं मऊगंज के शहर मुख्य मागों का चौड़ीकरण करवाते हुये डिवाईडर वाली सड़के तथा एल.ई.डी. लाईटें लगवाये जाने की स्वीकृति बावत्
। महोदय ,
MAUGANJ JILA BANAO मऊगंज को मध्यप्रदेश का नया जिला बनाने को लेकर वर्ष 2018 का चुनाव लड़ा गया था । इस क्षेत्र के निवासियों की यह बहुत पुरानी मांग । कृपया स्वीकृति प्रदान करें ।। हनुमना के कैलाशपुर उद्वहन सिंचाई योजना से 222 गांवों की 18 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी ।
बुवाई का रकबा एवं भूजल स्तर बढ़ेगा । कृपया स्वीकृति प्रदान करें मऊगंज सिविल अस्पताल को 200 बिस्तर का अस्पताल बनाने एवं हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तर वाले अस्पताल के रुप में उन्नयन करने की बहुत आवश्यकता है ।
कृपया स्वीकृति प्रदान करें । हनुमना में एक भी शासकीय महाविद्यालय नहीं है । शासकीय महाविद्यालय ( नये ) की स्वीकृति तथा मऊगंज में कन्या महाविद्यालय ( नये ) की स्वीकृति आमजनमानस सहित बच्चों के भविष्य हेतु बेहद आवश्यक हैं । कृपया स्वीकृति प्रदान करें । हनुमना एवं मऊगंज के मुख्य शहरी मार्गों का चौड़ीकरण , सड़कों पर बीच में डिवाईडर तथा एल.ई.डी. युक्त सड़कों की आम जनमानस की मांग बहुत पुरानी है
। कृपया स्वीकृति प्रदान करें । ।
ALSO READ
Rewa में धारा 144 लागू, नये साल में इन लोगों को जाना पड़ेगा जेल
#REWA , #REWA NEWS,