रीवा

REWA MAIHAR ACCIDENT : रीवा मैहर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, 3 की मौके पर मौत

MP REWA ACCIDENT NEWS : रीवा । रीवा मैहर हाईवे पर पाइप से लोड ट्रेलर ट्रैक्टर से टकरा गया, जिसमें मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

रविवार दोपहर की घटना

बताया गया कि महाराष्ट्र से प्रयागराज जा रहे पाइप लोड किया ट्रेलर जैसे ही अमरपाटन के खुटहा में पहुंचा, तभी अचानक मिट्टी से लोड ट्रैक्टर सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाया।

और ट्रेलर में लोड पाइप ड्राइवर केविन को चीरती हुई सामने आ गई,

जिससे टेलर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान

MP REWA MAIHAR ACCIDENT NEWS TODAY मृतकों की पहचान ड्राइवर समय लाल साहू निवासी बैकुंठपुर, राज भरन साहू निवासी डिहिया, सरफरोश निवासी मुकुंदपुर के रूप में हुई है।

वहीं घायल खलासी शिवचरण साहू, वह मुकुल पाठक को संजय गांधी अस्पताल में गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी लगते ही अमरपाटन व बेला रामपुर की पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया, और हाईवे को साफ कराया ।

ALSO READ

Rewa accident :बरदहा घाटी में भीषण हादसा, जिला पंचायत सदस्य की मौत

#REWA ACCIDENT NEWS,

Leave a Reply

Related Articles