रीवा

REWA NEWS :रीवा के आरक्षक की ट्रैन से गिरकर मौत, गढ़ थाने में था पदस्थ

घटना शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास घटी

रीवा (Rewa News ): मंगलवार सुबह शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन से बुरी खबर सामने आयी.

जहाँ एक आरक्षक की ट्रैन से गिरकर मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के गढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक केस की डायरी लेने हाईकोर्ट गए हुए थे,

और केस डायरी लेकर वापस लौट रहे आरक्षक को नींद आ जाने से सतना में उतरने के वजाय शंकरगढ़ स्टेशन पहुँच गए.

तभी ट्रैन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म में गिर गए.

और सिर में गंभीर चोटे आ गई.

और उनकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान अमरदीप चौधरी निवासी सोहरवा थाना सोहगी के रूप में की गई हैं। वह रीवा जिले के गढ़ थाना में आरक्षक के पद पदस्थ था

क्या कहा थाना प्रभारी ने

गढ़ थाना प्रभारी ओंकर तिवारी ने बताया कि आरक्षक अमरदीप जबलपुर हाईकोट विभाग का काम लेकर गया हुआ था। जबलपुर से हाईकोट से वह केस डायरी लेकर लौट रहा था, सतना रेल्वे स्टेशन में उसें नीद लग जाने के कारण वह शकरगढ़ स्टेशन में ट्रेन से उतरने लगा और यह हादसा हो गया.

ALSO Rewa Accident : रीवा बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.