रीवा ।
ईREWA COLLECTOR ORDER TODAY द मिलाद-उन-नबी के पावन पर्व पर शासन के निर्देशानुसार एवं कोरोनावायरस से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी जिला वासियों से अपील है कि इस पावन पर्व को आप अपने घरों एवं गली मोहल्ले में ही रह कर मनाएं ।
REWA COLLECTOR ORDER TODAY इस दौरान मुख्य मार्ग पर किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी । राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार का भी कोई जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है ।
REWA COLLECTOR ORDER TODAY
ऐसे में आप सभी रीवा जिले में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि , कोरोनावायरस से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इस पावन पर्व ईद मिलाद-उन-नबी के त्योहार को मनाएं ।
REWA COLLECTOR ORDER TODAY जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से ऐसी कोई हरकत ( जूलूस ) न करें जिससे शासन प्रशासन के नियमों का उल्लघंन हो । ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । साथ ही सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद – मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं ।
ALSO Rewa MP News: RewaCollector मनोज पुष्प ने 22 अधिकारियों को दिया नोटिस
#REWA COLLECTOR ORDER TODAY,