NewsViral videoमध्यप्रदेशराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Ram temple Ayodhya opening date: Inauguration of Ram temple in Ayodhya on 22 January, auspicious yoga is being formed on this day.

Ram mandir Ayodhya opening date:22 जनवरी को होगी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा

 

 

 

 

Ram mandir is open on 22 january 2024: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन चुना गया है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने धाम में विराजमान होने वाले हैं.इस शुभ दिन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति शुभ मुहूर्त रहेगा(22 january 2024 ayodhya ram mandir) जो दोपहर 12:29:08 से शुरू होकर 12:30:32 तक रहेगा.रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद महापूजा और महाआरती होगी.

 

(Ram mandir tithi 2024)राम मंदिर उद्घाटन की क्या रहेगी तिथि!

 

पंचांग के अनुसार 22 जनवरी को पौष शुक्ल की द्वादशी तिथि है. नक्षत्र मृग शिरा और योग ब्रह्म सुबह 8:45 तक इसके बाद इंद्रयोग लग जाएगा.

 

Ram temple Ayodhya opening date: Inauguration of Ram temple in Ayodhya on 22 January, auspicious yoga is being formed on this day.
22 जनवरी 2024 शुभ मुहूर्त

22 जनवरी को तीन शुभ योग रहेंगे सर्वार्थ सिद्ध योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग यह तीनों ही योग किसी भी शुभ काम को संपन्न करने के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं.मान्यता है कि इन योग में कोई कार्य करने के सभी प्रकार के कार्यों में सफलता मिलती है.

 

22 जनवरी को क्या है

 

22 जनवरी को लंबे इंतजार करने के बाद वह खुशखबरी आ गई है. जिसका इंतजार करोडो राम भक्त कर रहे थे. इस दिन भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन चुना गया है. अब भगवान श्री राम अपने धाम में विराजमान होने वाले हैं. जिसको लेकर उत्तरप्रदेश प्रशासन तैयारी में जुट गई है.22 जनवरी को कर्म द्वादशी है. यह द्वादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है.मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने कछुआ का अवतार लिया था.धर्म ग्रंथो के अनुसार इस दिन श्री हरि विष्णु ने कछुए का अवतार लेकर समुद्र मंथन में सहायता की थी. भगवान श्री राम विष्णु के अवतार हैं.इसलिए राम मंदिर के उद्घाटन के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना जा रहा है.

Rewa news:रीवा में पति-पत्नी ने मिलकर नाबालिक को काम दिलाने के बहाने बनाया एक रात की दुल्हन

Leave a Reply

Related Articles