Rahul Gandhi रायबरेली से रहेंगे सांसद, वायनाड से प्रियंका गाँधी लड़ेंगी चुनाव
राहुल गाँधी ने दोनों सीट से भारी अंतर के साथ जीत लिया था चुनाव
Rahul gandhi news : कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को लेकर आख़िरकार कांग्रेस पार्टी ने फैसला कर लिया है और घोषणा की है की राहुल गाँधी रायबरेली से ही सांसद रहेंगे जबकि वायनाड सीट को छोड़ेंगे, जहाँ उपचुनाव में प्रियंका गाँधी वायनाड से प्रतिनिधित्व करेंगी। सूत्रों के मुताबिक चुनाव नतीजे के पूर्व राहुल गाँधी ने इशारा किया था की दोनों सीट जीतने पर वायनाड सीट नहीं छोड़ेंगे, लेकिन चुनाव परिणाम को देखते हुए और उत्तरप्रदेश के मतदाताओं को देखते हुए राहुल गाँधी ने बड़ा फैसला लिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है की
कांग्रेस पार्टी में हम सब ने मिलकर तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे।
राहुल गांधी रायबरेली की सीट से सांसद रहेंगे.
वे वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया कि वायनाड से प्रियंका गांधी जी चुनाव लड़ेंगी.
वे वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहाँ के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने कहा है की
I’m very happy to be able to represent Wayanad.
I won’t let the people of Wayanad feel Rahul ji’s absence.
I will try my best to be a good representative.
रायबरेली के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, जो किसी भी कीमत पर टूट नहीं सकता।
मैं और राहुल भैया.. रायबरेली और वायनाड दोनों जगह मौजूद रहेंगे।
वहीं राहुल गाँधी ने कहा है की
I have an emotional relationship with Raebareli and the people of Wayanad.
In the last 5 years, the people of Wayanad stood with me and gave me energy to fight in a very difficult time.
I will stand by the commitments that we’ve made. We will deliver on those commitments.
I’m confident that Priyanka is going to win the elections and will be a very good representative for the people of Wayanad.
My doors are always open for the people of Wayanad for the rest of my life & I love every single person in Wayanad.
MP REWA :राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता को लेकर रीवा में भयंकर बवाल
इसलिए हमने यह तय किया कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी।