Pm kisan yojna:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे सरकार के आदेश पर विभाग ने लाभार्थी किसने की सूची तैयार कर ली है. सूची में डेढ़ करोड़ से ज्यादा ऐसे किसान हैं जिन्होंने सरकार के नियमों का पालन नहीं किया है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 15वीं किस्त से उन्हें वंचित कर दिया जाएगा.
किसानों ने की नियमों की अनदेखी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष किसानों के खाते में किस्तों में ₹6000 की राशि डाली जाती है. इस योजना की देखरेख स्वयं नरेंद्र मोदी करते हैं. ऐसे में 15वीं किस्त किसानों को प्राप्त होने से पहले विभाग ने किसने की सूची तैयार कर ली है. जिसमें करोड़ों किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई है. ऐसे में किसान सम्मन निधि का 15वीं किस्त से वंचित किया जा सकता है.
आपको बता दें कि लाखों की संख्या में ऐसे भी किसान है जो की जमीन बेचने के बाद भी किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे थे.ऐसे में ऐसे किसानों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए सरकार ने भूलेख सत्यापन करवाना अनिवार्य किया था. साथ ही भूलेख सत्यापन न करने वाले किसानों को योजना के तहत लाभ नहीं दिए जाने का आदेश जारी हुआ था. ऐसे में वर्तमान समय में जिन्होंने भूलेख सत्यापन नहीं कराया है उन्हें 15 में किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
किसानों को आधार कार्ड और राशन कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा गया है.
किसान सम्मान निधि की राशि दिसंबर में मिलेगी
किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त दिसंबर महीने में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में यह जा रहा है कि दिसंबर के महीने पीएम किसान सम्मन निधि की राशि को किसानों के खातों में डाले जाएंगे.
Rewa news:जेपी नड्डा के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बीजेपी में हुए शामिल