राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

PAN -AADHAR LINK :31 मार्च के बाद इन लोगों को लगेगा ₹1,000 जुर्माना, मोदी सरकार का बड़ा आदेश PAN KO AADHAR SE LINK KAISE KARE

संसद(Parliament ) में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी(Finance minister ) ने दिया जानकारी

How to link Aadhar with PAN : केंद्र सरकार ने ऐलान किया है की जो लोग 31 मार्च तक पैन CARD को AADHAR से लिंक नहीं करा पाएंगे, उनसे 1000 रूपये वसूला जायेगा ।

सरकार ने PAN कार्ड को आधार(PAN AADHAR LINK ) से लिंक करने के लिए नियम में कुछ संशोधन किया गया है ।

सरकार ने क्या कहा
LAST DATE FOR PAN -AADHAR LINK

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया की आधार पैन(PAN) को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है, इसके बाद एक हजार रूपये वसूला जायेगा । जिसके लिए इनकम टैक्स क़ानून, 1961 में नया सेक्शन 234-H जोड़ा गया है.

PENALTY FOR PAN -AADHAR LINK

इस सेक्शन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति तय समय के बाद आधार(PAN AADHAR LINK) लिंक करता है तो अधिकतम एक हजार रूपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा ।

LAST DATE FOR PAN AADHAR LINK PROCESS

इसके पहले आधार पैन लिंकिंग की समय सीमा 30 सितम्बर 2021 थी ।
लेकिन कोविड -19 के कारण इसे बढाकर 31 मार्च 2022 कर दी गई थी ।

PROCESS FOR PAN -AADHAR LINK

इसके पहले भी आधार पैन लिंक करने की समय सीमा कई बार बधाई जा चुकी है ।

पैन को आधार से लिंक करने का क्या है तरीका(HOW TO LINK PAN CARD WITH AADHAR)

PAN SE AADHAR KO LINK KAISE KAREN

सबसे पहले ई फाइलिंग की वेबसाइट पर जाएं ।
www.incometax.gov.in

लिंक आधार सेक्शन पर क्लिक करे.

लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें

और पैन आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी करें.
(Comolete Process for Pan Aadhar link )

आयकर विभाग आपके नाम,जन्मतिथि और जेंडर को वेरीफाई करता है।

मोबाइल नम्बर का आधार कार्ड से लिंक होना है जरुरी

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो सबसे पहले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराएं,

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे ।

Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

ALSO Ishwar Pandey retirement news :ईश्वर पाण्डेय ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Leave a Reply

Related Articles