One plus discount in diwali:इस साल दिवाली पर ONEPLUS का धमाकेदार सस्ता ऑफर
One plus discount in diwali:दिवाली पर वनप्लस कम कीमतों पर दे रहा है प्रोडक्ट
One plus discount in diwali:ग्लोबल टेक्नोलॉजी का ब्रांड वनप्लस इस साल दिवाली पर बेहतरीन सस्ता ऑफर लेकर आया है. दिवाली के मौके पर सभी ब्रांड कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए सस्ता ऑफर प्लान लेकर आती हैं. ऐसे में वनप्लस डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. जिसमें ₹30000 से कम कीमत की नोट सीरीज के स्मार्टफोन हासिल कर सकते हैं.
दिवाली पर वनप्लस का ऑफर
साल 2023 की दिवाली को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं.ऐसे में अपने फ्रेंड्स, और अपनी खास लोगों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट दिया जाता है. ऐसे में आपके लिए वनप्लस का गिफ्ट देने का सुनहरा मौका है. अपने परिवार को गिफ्ट देने के लिए स्मार्टफोन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आज के दौर में स्मार्टफोन का काफी चलन है. और खासकर वनप्लस जैसी ब्रांड त्योहार के सीजन में किसी को गिफ्ट किया जाए तो वह लंबे समय तक याद रखेगा. मात्र ₹30000 से कम कीमत की नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं. हम आपको बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 3 5G सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. इसमें आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. इसके साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर शामिल है.
One plus Ce 3 पर ऑफर
One plus nord ce 5G एक बेहतरीन फोन है इसकी टेक्नोलॉजी और phone की कीमत यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाता है. दिवाली के मौके पर आप अपने खास व्यक्तियों को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं.
वनप्लस टीवी का ऑफर
वनप्लस पर स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टीवी पर अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. वनप्लस tv और y1 सीरीज शामिल है इन पर आपको बेस्ट ऑफर मिल रहे हैं. दीपावली पर अपने करीबियों को वनप्लस का टीवीगिफ्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा वनप्लस बड्स प्रो ऑडियो खरीदने पर ₹1000 की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं.
Rewa news:रीवा में भाजपा को बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष सहित 89 नेता कांग्रेस में शामिल
Mp news:लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए आरोपी को दबोचा