रीवा

Rewa News Lokayukt Action:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, पटवारी रिश्वत लेते हुआ ट्रैप

Rewa News MP:(रीवा न्यूज़ ) रीवा (Rewa)जिले में लोकायुक्त (Lokayukt )की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, आज एक बार फिर रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत(Bribe( लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार (Arrested )कर लिया है.

आवेदक का नाम रमा निवास तिवारी बताया जा रहा है, जिसने लोकायुक्त में शिकायत (complain)दर्ज कराई थी ।

Rewa News Lokayukt Action आरोपी पटवारी राम नरेश रावत सर्किल रामपुर तहसील नईगढ़ी जिला रीवा का बताया जा रहा है.

जिसको लोकायुक्त की टीम ने 1500 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है

आरोपी पटवारी द्वारा ₹2000(two Thousands rupee bribe) रुपए रिश्वत की मांग की गई थी

पूरी कार्यवाही आरोपी पटवारी के प्राइवेट कार्यालय कक्ष के सामने देवतालाब तहसील नईगढ़ी में हुई है.

शिकायतकर्ता श्री रमानिवास तिवारी ने शिकायत की थी कि कि उसकी जमीन की इस्तलाबी दर्ज करने के एवज में पटवारी राम नरेश रावत द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

Rewa News Lokayukt Action प्राप्त शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री गोपाल सिंह धाकड़ (REWA LOKAYUKT SP GOPAL SINGH DHAKAD)द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने पर आज लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने देवतालाब तहसील नईगड़ी पहुंचकर प्रकरण में कार्यवाही की है.

जिसमें पटवारी श्री राम नरेश रावत को ₹1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

पूरी कार्यवाही में निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार उप निरीक्षक रितुका शुक्ला एवं 15 सदस्यीय टीम शामिल रहे ।

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa Rajniwas Rape Case:दुष्कर्मी महंत सीताराम दास महाराज पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Rewa Rajniwas Rape Case: कोर्ट में जब पहुंचे दुष्कर्मी बाबा के माता-पिता, देखिए कैसा था नजारा

Leave a Reply

Related Articles