Rewa Rojgar Mela News Today : मध्यप्रदेश रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम,
Rewa Rojgar Mela In February : रीवा के बेरोजगार युवक युवतियों को उपलब्ध होगा रोजगार के अवसर
REWA Rojgar Mela News 2023 : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने हेतु रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में 11 फरवरी को संभागीय आई टीआई रीवा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रीवा के इस रोजगार मेले में दिग्गज कम्पनियाँ भाग ले रही है ।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया की रोजगार मेले में 14 कम्पनियाँ भाग ले रही है ।
इसका आयोजन रोजगार विभाग तथा आईटीआई रीवा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।
11 बजे से होगा पंजीयन
उपसंचालक रोजगार रीवा ने बताया है की रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार युवक युवतियाँ प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते है ।
ये कम्पनियाँ लेगी भाग
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा रोजगार मेले में फ्लिपकार्ट, ई -कॉम एक्सप्रेस हरियाणा, एक्सप्रेस ब्रीज हरियाणा, वर्क टू गेदर प्राइवेट लिमिटेड रीवा, पगट टेक्नालागी नोयडा, पोलीमेडी केयर लिमिटेड फरीदाबाद, विकास ग्रुप हरियाणा, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड नोयडा, एरोन कम्पोजिट अहमदाबाद, जायडस वेलनेस अहमदाबाद, इथिक्स ग्रुप सूरत, सुजुकी ऑटोमोबाइल सहित दर्जन भर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनिया भाग लेंगी ।
15 से 20 हजार रूपये है वेतनमान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में चयनित युवाओं को योग्यता अनुसार 15-20 हजार रूपये प्रति माह दिए जायेंगे.
Educational qualification for Rewa Rojgar Mela 2023
रीवा रोजगार मेले में शामिल होने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना जरुरी है
- 10th पास
- 12th पास
- मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिग्री /डिप्लोमा
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट
- रोजगार पंजीयन
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- मूल अंकसूची की छायाप्रति
….।….।
Age Limit for Rewa Rojgar Mela 2023
रीवा रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कमसे कम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
ALSO READ
Rewa :युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने के कारण हनुमना अस्पताल से रीवा रेफर
#REWA, #REWA ROJGAR MELA 2023,