
REWA LOKAYUKT ACTION , REWA MP NEWS TODAY
25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाँथ पकड़े गए सहायक ग्रेड 2 के लिपिक
Rewa News MADHYAPRADESH : मध्यप्रदेश के सीधी में नियुक्ति के बदले रिश्वत खोरी का मामला प्रकाश में आया है। महिला बाल विकास परियोजना के सहायक ग्रेड -2 के बाबू एस के तिवारी आंगनबाडी सहायिका नियुक्ति के बदले मंगलवार को 25000(पच्चीस हजार) की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए.

LOKAYUKT Action : निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, निरीक्षक जियाउल हक प्रधान, आरक्षक मुकेश मिश्रा पवन पांडे सुरेश कुमार आरक्षक प्रेम सिंह शाहिद खान मनोज मिश्रा एवं 16 सदस्य टीम उपस्थित थे।
शिकायत कर्ता श्रीमती रनिया देवी सिंह और पति स्वर्गीय तेजभान सिंह निवासी रौहाल द्वारा पूर्व में 3 फरवरी को लोकायुक्त के समक्ष शिकायत की गई थी जहां आज मंगलवार को ₹25000 की रिश्वत लेते महिला बाल विकास कुसमी के परियोजना अधिकारी एसके तिवारी ग्रेड 2 को रंगे हाथ ट्रैप किए.
जिसके बाद हड़कम्प मच गया है हलाकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका की पूर्व में विभाग द्वारा कम अंक अर्जित करने वाली महिला की नियुक्ति सहायिका पद में की गई थी और गलत तरीके से भर्ती कर ली गयी थी जिसके बाद ज्यादा अंक वाली विधवा महिला आवेदिका रनिया सिंह द्वारा कोर्ट का सहारा लिया गया स्ट्रे लगाया गया।
जब कोर्ट से रनिया के पक्ष में निर्णय हुआ तब रनिया की नियुक्ति के बदले सहायक ग्रेड 2 के बाबू एस के तिवारी द्वारा 25 हजार की मांग की गई पैसे के इंतजाम करने के बाद 3 फरवरी को इसकी शिकायत रनिया द्वारा लोकायुक्त के समक्ष की गई जहाँ मंगलवार 7 फरवरी को घूसखोर बाबू रंगे हाँथ दबोच लिया गया।
ALSO READ Rewa :युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने के कारण हनुमना अस्पताल से रीवा रेफर
3 thoughts on “Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही,25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार”