News

HINDI NEWS TODAY तेज बारिश में मोबाइल चार्ज में लगाकर बात करना पड़ा मंहगा,एक झटके में हुई मौत

HINDI NEWS TODAY आपने कई बार सुना होगा कि कभी भी मोबाइल को चार्ज (Never Use Mobile While Charging) में लगाकर बात ना करें. एक्सपर्ट्स भी लोगों को मोबाइल का इस्तेमाल चार्ज में लगा कर ना करने की सलाह देते हैं.

इसके बावजूद लोग मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर यूज करते ही हैं. ऐसे में हादसे भी होते हैं. मोबाइल से होने वाला ऐसा ही एक हादसा ब्राजील (Brazil) से सामने आया है. यहां एक लड़की की मौत चार्ज में लगे मोबाइल से बात करने के दौरान हो गई.

HINDI NEWS TODAY ब्राजील के संतारेम (Santarem) में रहने वाली राजदा फ्रेइरा डी ओलिवेरिया (Radja Ferreira de Oliveira) की मौत घर पर हो गई. जानकारी के मुताबिक़, राजदा अपने घर में फोन चार्ज पर लगाकर बात कर रही थी. तभी उसे जोर का झटका लग गया. इससे पहले की कोई समझ पाता, राजदा की मौत हो गई. उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि उस समय बारिश हो रही थी और अचानक ठनका गिरने से चार्जिंग पॉइंट में करेंट दौड़ गया था.

फर्स्ट ऐड के बाद भी नहीं बची जान


HINDI NEWS TODAY राजदा फोन पर बात करते-करते अचानक गिर गई. घरवालों ने उठाया और वही उसे फर्स्ट ऐड दिया. लेकिन इसके बाद भी वो ना हिली ना डुली, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि बीते एक हफ्ते में बिजली के झटके से हुई मौत है. इससे पहले भी ब्राजील में एक शख्स, जिसकी पहचान सेमीओ टावर्स के रूप में हुई, कि मौत ऐसे ही फोन पर बात करते हुए हो गई थी.

बारिश में दी गई वार्निंग


HINDI NEWS TODAY सिर्फ एक हफ्ते के अंदर मोबाइल से करेंट लगने से हुई तीसरी मौत के बाद प्रशासन ने वार्निंग जारी कर दी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बारिश हो रही है तो फोन चार्जिंग में लगाकर उसे यूज ना करें. पहले मोबाइल चार्ज कर लें उसके बाद ही इस्तेमाल करें. दरअसल, बारिश के दौरान ठनका गिरने से बिजली के खम्भों से तेजी से करेंट फ्लो करता है. कान से सटाकर या हाथ में उस दौरान मोबाइल चार्जिंग में लगाकर पकड़ना बेहद खतरनाक है. इसे पूरी तरह अवॉयड चाहिए.

ALSO Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही,25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.