रीवा

REWA MURDER NEWS हत्या के प्रयास के वांक्षित आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रीवा

REWA MURDER NEWS पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन तथा एसडिओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी के नेतृत्व में उनि प्रज्ञा पटेल को मुखविर सूचना पर अपराध क्रमांक 221/21धारा 342,294,323,307,324,34ताहि के फरार आरोपी कुलदीप उर्फ प्रभात

REWA MURDER NEWS : पिता मनोज मिश्रा उम्र 18, वर्ष निवासी पटपरिहा टोला खटखरी चौकी थाना शाहपुर को शाहपुर बजार से गिरिफ्तार कर आज दिनांक 04,11,2021,,को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।

घटनां का संक्षिप्त विवरण

REWA MURDER NEWS : Mदिनांक 31,08,2021,,को फरियादी दिलीप कुमार पाण्डेय पिता स्वर्गीय ललन पांडेय उम्र 38, वर्ष ग्राम घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12,, थाना मऊगंज जिला रीवा


थाना शाहपुर आकर रिपोर्टर किया कि दिनांक 26,08,2021,,को आरोपीगण अनिल महापात्र अमर दीप महापात्र उर्फ लुल्ले कुलदीप अंकित मिश्रा और मजनू महां पात्र के द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोक कर गाली गलौज करते हुए राड और डंन्डा से जान से मारने की कोशिश में रिपोर्ट दर्ज कर रिपोर्टर अपराध क्रमांक धारा 342,394,323,307,324,34,, ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

REWA MURDER NEWS गिरिफ्तार आरोपी – कुलदीप उर्फ प्रभात मिश्रा पिता मनोज मिश्रा उम्र 18 वर्ष निवासी पटपरिहा टोला खटखरी थाना शाहपुर

महत्त्व पूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउ निरी,
प्रज्ञा पटेल आर 1210,कमलेश परमार आर 1209,सुरेश डावर की सराहनीय भूमिका रही ।

ALSO Rewa ज़िला पंचायत CEO का हुआ ट्रांसफर, सौरभ जैन होंगे नये CEO

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles