UMARIYA

MP UMARIYA NEWS : उमरिया में घर के अंदर सो रहे मासूम को उठा लें गया तेंदुआ!

 

MP UMARIYA NEWS TODAY : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में तेंदुए का आतंक, घर से उठा ले गया पिता के साथ सो रहे बच्चे को, परिजनों ने मचायाशोर
MP UMARIYA NEWS TODAY IN HINDI: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बीते दिन उस वक्त हंगामा मच गया जब घर के अंदर सो रहे मासूम को एक तेंदुए ने घुसकर अपने मुंह में दबोच ले गया, हालांकि बाद में परिजनों के शोर-शराबे को सुनकर और अपने पीछे ग्रामीणों की भीड़ देखकर बालक को छोड़कर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ, बच्चे को काफी चोटें आ गई हैं, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तेंदुए का दांत गड़  जाने की वजह से बालक  को चोट आ गई है । इस घटना के पास ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के प्रति आक्रोश जताया है.
MP UMARIYA NEWS: Leopard took away the innocent sleeping inside the house in Umaria!
MP UMARIYA NEWS: Leopard took away the innocent sleeping inside the house in Umaria!

 बरामदे में पिता के साथ बिस्तर में था बालक

 आपको बता दें कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में पूरी घटना बताई जा रही है, जहां पर 4 वर्षीय शिव शंकर अपने पिता के साथ आराम कर रहा था,इसी दौरान एक तेंदुआ घर में घुस आया, और बालक को घसीटते हुए अपने साथ ले गया.हालांकि हमला की जानकारी लगते ही पिता सहित परिजन जानवर के पीछे हंगामा करते हुए दौड़ने लगे,जिसकी वजह से शोर-शराबा सुनकर तेंदुआ भाग निकला,बच्चे को कई जगह चोट आ गई हैं. आपको बता दें कि सीधी और उमरिया क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब बच्चों को जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया है ।

 बालक के पिता का बयान सामने आया

 बालक के पिता ने बताया है कि पूरी घटना रात 3:00 बजे की है, जब वह अपने बालक के साथ बरामदे में सो रहे थे तभी अचानक एक तेंदुआ आ  धमका, और बच्चे को लेकर भाग खड़ा हुआ. जानकारी लगते ही बांधवगढ़ रिजर्व की अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है, और बालक के स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल भेज दिया गया है,अधिकारियों ने बताया है कि क्षेत्र में हाथी के माध्यम से गस्त बढ़ा दिया गया है, घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, हालांकि ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही के प्रति काफी आक्रोश देखा गया है ।

Leave a Reply

Related Articles