रीवा

पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सुखचैंन शुक्ला को बनाया गया कुश्ती संघ का उपाध्यक्ष


सिंगरौली जिले में कुस्ती संघ का बनाया गया उपाध्यक्ष
पूर्व में कारपोरेशन जिला कबड्डी के सचिव और कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी

संवाद दाता मो. रफीक

Rewa News MP : रीवा जिले के निवासी हैं सुखचैन शुक्ला जो पूर्व कबड्डी खिलाड़ी हैं जिन्हें सिंगरौली जिले में कुश्ती संघ का उपाध्यक्ष बड़े सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है.

और पूर्व में कारपोरेशन जिला कबड्डी संघ सिंगरौली का सहसचिव और कोच जिम्मेदारी सौंपी गई थी जो अपने रीवा जिले के निवासी होने के कारण लगातार कबड्डी प्रतियोगिता का बढ़ावा दे रहे हैं.


सुख चैन शुक्ला जी बड़ी ईमानदारी और मेहनत से रीवा जिले का नाम रोशन किया है जिनका नाम आज सिंगरौली जिले में कुस्ती संघ में उपाध्यक्ष पद पर आसीन हो गया है साथ ही सभी खिलाड़ियों ने श्री शुक्ला जी का मान बढ़ाया है.

सभी इस संघ के पदा धिकारी इनके कार्य और निष्ठा से अत्यन्ताभाव से प्रसन्न होकर उन्हें बधाई दी है और और कहा कि हम ऐसा ही इमानदार उपाध्यक्ष खोज रहे थे जो हम सभी को सुख चैन शुक्ला जैसा प्रेमी युगल प्राप्त हो चुके हैं हम सभी अति उत्तम समझा और उपाध्यक्ष बड़े सर्व सम्मति से नियुक्त किया है.

ALSO READ Rewa News: शिवनगरी देवतालाब में स्थापित हुआ वैदिक घनाद अनुष्ठानम्(Vaidik Ghanaad)

Leave a Reply

Related Articles