रीवा

REWA NEWS : रीवा कलेक्टर का बड़ा आदेश ,अब सूचना देने वाले को मिलेगी दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि





भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को अब मिलेगी दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
सभी नर्सिंग होम तथा अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – कलेक्टर

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि समिति के सदस्य नर्सिंग होम तथा अस्पतालों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप नर्सिंग होम तथा सोनोग्राफी सेंटरों में व्यवस्थाएं न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। जिले की सीमा पर स्थित कस्बे चाकघाट से कुछ आगे उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में कुछ सोनोग्राफी सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनमें निरीक्षण की अनुमति के लिए प्रयागराज प्रशासन से संपर्क करें। भ्रूण लिंग परीक्षण की गुप्त रूप से सूचना देने वाले के लिए एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान मुखबिर पुरस्कार योजना में किया गया था। अब इस राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है। इसमें भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम तथा पहचान गुप्त रखा जाता है।

प्रकरण का चालान कोर्ट में प्रस्तुत करने पर मुखबिर को एक लाख 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिसमें मुखबिर को 50 हजार रुपए, जिला नोडल अधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी समिति को 25 हजार रुपए तथा अभियोजन अधिकारी को 25 हजार रुपए की राशि दी जाती है। प्रोत्साहन राशि के रूप में 75 हजार रुपए न्यायालय में अपराध सिद्ध होने पर दिया जाता है। किसी व्यक्ति द्वारा Ïस्टग ऑपरेशन के माध्यम से भी भ्रूण लिंग परीक्षण का मामला उजागर करने पर उसे दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगातार प्रयासों तथा लोगों को जागरूक करने के कारण जिले के लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्तमान में रीवा जिले में जन्म के समय शिशु लिंगानुपात 956 प्रति हजार हो गया है। प्रत्येक सोनोग्राफी केन्द्र से हर माह की 5 तारीख तक निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर उसकी रिर्पोट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्रतिवेदन न देने वाले सोनोग्राफी केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। नोडल अधिकारी सोनोग्राफी सेंटर का निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण करें। उनमें किसी तरह की कमी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि एक्ट के प्रावधानों तथा मुखबिर प्रोत्साहन योजना का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों की कुशलता से पैरवी करंग जिससे दोषियों को सजा मिल सके। बैठक में भ्रूण लिंग परीक्षण के दोषियों की सजा तीन साल से बढ़ाकर 10 साल करने संबंधी प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित करने को मंजूरी दी गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने सोनोग्राफी सेंटरों तथा आईव्हीएफ केन्द्रों में सोनोग्राफी मशीनों की अनुमति के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में सोनोग्राफी केन्द्रों में पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित सूचना बोर्ड प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. मिश्रा, समाजसेवी विक्रांत द्विवेदी, डॉ. किरण त्रिपाठी, जिला अभियोजन अधिकारी, डॉ. मुकेश येंगल तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। रीवा में प्रेमिका को प्रेमी ने पीटा #Rewa #rewa news today, #mp breaking news,MP NEWS

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का किया निराकरण

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022.  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निश्चित समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। रीवा जिले की समाधान ऑनलाइन में शिकायतकर्ता अजय मिश्रा द्वारा हैण्डपंप के अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत को मुख्यमंत्री जी ने सुना तथा कलेक्टर से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि हनुमना विकासखण्ड के ग्राम बरावं वार्ड क्रमांक 6 में बाबूलाल मिश्रा की निजी भूमि पर स्थापित हैण्डपंप में उनके द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। 

शिकायतकर्ता अजय मिश्रा की शिकायत उपरांत मोटर पंप निकलवाकर बाउंड्री से गेट खुलवाते हुए आमजन को पानी लेने हेतु सुगमता बनाई गई। अब वर्तमान स्थिति में हैण्डपंप के पास की बाउन्ड्री को तोड़कर हैण्डपंप को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में की गई शिकायत को फोर्स क्लोज करने को गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बिना पानी के रुाोत के कोई भी पेयजल योजना स्वीकृत न की जाए। उन्होंने मृत्यु उपरांत परिजनों को संवेदनशीलता के साथ सहायता राशि प्रदाए किए जाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी कल्याणी को भटकना न पड़े। उन्होंने अपह्मत बालिकाओं की खोज तत्काल करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मार्कशीट की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के व्यवस्था कराई जाए। श्री चौहान ने बैंकर्स से अपेक्षा की कि स्वरोजगार के प्रकरणों की स्वीकृति में तत्परता बरतते हुए युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में विभिन्न जिलों की ग्रेडिंग की समीक्षा भी की। 

स्थानीय एनआईसी में इस अवसर पर कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकेटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी मिथिलेश शुक्ल, एसपी नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, उप संचालक सतीश निगम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन अब 10 मार्च तक

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति Ïक्वटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन अब 10 मार्च तक किया जाएगा। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च निर्धारित की गयी थी। जिसे शासन द्वारा बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया है। पंजीयन निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक सीआर कौशल ने बताया कि सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। किसान 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं।

टीएल बैठक आज

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा आज 8 मार्च को आयोजित टीएल बैठक में की जायेगी। बैठक दोपहर 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को टीएल पत्रों के प्रतिवेदन तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए विकासखण्डों में शिविर आयोजित होंगे

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की प्रत्येक सोमवार को जिला स्तर पर समीक्षा की जा रही है। अब विकासखण्ड स्तर पर भी प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। माह के दूसरे और चौथे बुधवार को विकासखण्ड जवा, रायपुर कर्चुलियान, मऊगंज तथा गंगेव में शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर जनपद पंचायत सभागार में लगेंगे। जवा में अपर कलेक्टर, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव में आयुक्त नगर निगम रीवा एवं मऊगंज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे।

जारी आदेश के अनुसार माह के दूसरे तथा चौथे शुक्रवार को विकासखण्ड रीवा, त्योंथर, नईगढ़ी, सिरमौर एवं हनुमना में जनपद पंचायत कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। जनपद रीवा तथा त्योंथर में आयुक्त नगर निगम, नईगढ़ी तथा सिरमौर में अपर कलेक्टर एवं हनुमना में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर ने विकासखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहकर विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। सभी एसडीएम इन शिविरों में विभागों में समन्वय बनाकर प्रकरणों का निराकरण कराएं तथा निराकृत प्रकरणों का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

जन्म के समय जिले का शिशु लिंगानुपात हुआ 956
गत वर्ष की तुलना में 16 अंक बढ़ा शिशु लिंगानुपात

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. जिले में महिलाओं के कल्याण तथा जागरूकता के लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आमजनता में भी लगातार जागरूकता बढ़ रही है। विभिन्न प्रयासों से जन्म के समय शिशु लिंगानुपात पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ गया है। फरवरी 2022 में जन्म के समय शिशु लिंगानुपात 956 है। इसका अर्थ यह है कि एक हजार बेटों के जन्म अनुपात में 956 कन्याओं का जन्म होता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनलाइन दर्ज जानकारी के अनुसार रीवा जिले में जन्म के समय 2019-20 में शिशु लिंगानुपात 923 था। इस वर्ष कुल जन्में शिशुओं में से 22458 बेटे तथा 20733 बेटियॉ थी। जिले में 2020-21 में शिशु लिंगानुपात बढ़कर 938 हो गया। इस वर्ष जन्म लेने शिशुओं में 22385 बालक तथा 21002 बालिकाएें थी। 

डॉ. मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021-22 में शिशु लिंगानुपात बढ़कर 956 हो गया है। इस वर्ष जन्म लेने वाले शिशुओं में 17223 बालक तथा 16468 बालिकाएें हैं। इस अवधि में विकासखण्ड जवा में शिशु लिंगानुपात 932 से बढ़कर 965, नईगढ़ी में 949 से बढ़कर 954, रायपुर कर्चुलियान में 932 से बढ़कर 984, विकासखण्ड रीवा में 904 से बढ़कर 981, सिरमौर में 881 से बढ़कर 980 हो गया है। इसी अवधि में जिले में विकासखण्ड गंगेव में शिशु लिंगानुपात 965 से घटकर 943, हनुमना में 1005 से घटकर 909, मऊगंज में 1008 से घटकर 947 तथा विकासखण्ड त्योंथर में 959 से घटकर 910 हो गया है। इन विकासखण्डों में महिला स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन तथा सोनोग्राफी केन्द्रों की लगातार निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। 

महिला दिवस विशेष

मझियार में आयोजित किया गया किशोरियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. जिले भर में विश्व महिला दिवस 8 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में सिरमौर तहसील के ग्राम मझियार में 6 मार्च को डॉ. राम सुजान सिंह स्मृति समिति के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में विषेज्ञ डॉक्टरों द्वारा आसपास की 27 आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज किशोरियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। उन्हें स्वास्थ्य रक्षा संबंध में उचित मार्गदर्शन दिया गया तथा सभी किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । किशोरियों का वजन, हाइट, बीएमआई और हिमोग्लोबिन की जांच में लगभग 50 किशोरियों का बीएमआई 18 से कम था और 38 परसेंट किशोरिया ऐसी थी जिनकी लंबाई आयु के हिसाब से कम थी। साथ ही अधिकतर  किशोरिया खून की कमी से ग्रस्त पाई गयी ।

शिविर में डॉक्टर के के तिवारी एवं डॉक्टर एकता तिवारी द्वारा इन सभी बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं रिप्रोडक्टिव हेल्थ संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से स्वच्छता किट भी प्रदान की गई। महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडे ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि भविष्य में किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए और उनको आयरन फोलिक एसिड की गोलियां नियमित रूप से वितरित की जाए जिससे उन में खून की कमी को दूर किया जा सके और बच्चियों का विकास सही ढंग से हो सके। इस दौरान डॉक्टर बीएल मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना वैक्सीन के बारे में सभी महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी दी और दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।

    किशोरी बालिकाओं के मानसिक विकास और आत्मविश्वास के परीक्षण के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन इस दौरान हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार शुभांगी सिंह ने द्वितीय पुरस्कार पूजा साकेत ने तथा तृतीय स्थान कुमारी रश्मि पांडे ने प्राप्त किया। डॉ. राम सुजान सिंह स्मृति समिति द्वारा एडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत मझियार ग्राम की आंगनवाड़ी को गोद लिया गया है। शिविर में 50 गरीब निराश्रित वृद्ध महिलाओं को वस्त्र भी वितरित किए गए।

  बहुउद्देशीय स्वास्थ्य मेले में 215 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें 90 पुरुष 125 महिलाएं शामिल हुए। स्वास्थ्य शिविर में 75 एचआईवी वीडीआरएल स्क्रीनिंग, आठ स्पुटम जांच हेतु एकत्रित किए गए । 152 लोगों की डायबिटीज की जांच की गई। 135 लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया तथा 75 महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। 25 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया और 20 लोगों को शिविर स्थल पर ही चश्मे वितरित किए गए। सद्गुरू सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के सौजन्य से मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 23 लोगों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। 

   स्वास्थ्य मेला में डॉ. ज्योति सिंह श्रीमती ज्योत्सना सहित प्रोग्राम अधिकारी ए बी गौतम, डॉक्टर श्री कांत शुक्ला , डॉक्टर राजकमल तिवारी ,डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉक्टर अखिलेश तिवारी, डॉक्टर विनोद तिवारी, डॉ अमित त्रिपाठी ,डॉ धर्मेंद्र तिवारी ,डॉ अभिषेक भार्गव, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार पटेल, अजीत तिवारी, डॉ शशिकांत, डॉ. के. पी. गुप्ता की सेवाएं सराहनीय रहीं।

नेशनल लोक अदालत में 44 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई


Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.सी वाष्र्णेंय के मार्गदर्शन में 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रकरणों की सुनवाई के लिए 44 खण्डपीठें गठित की गयी हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता तथा सामाजिक सदस्य तैनात किये गये हैं। जिला न्यायालय परिसर रीवा के साथ-साथ तहसील न्यायालय सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं हनुमना में भी लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्री लिटिगेशन प्रकरण निराकरण के लिए रखे जायेगें।


इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री विपिन कुमार लवानिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से किया जावेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पत्तिकर, जलकर एवं विद्युत संबंधी प्रकरणों में शासन की गाइडलाइन के अनुसार अधिभार में छूट प्रदान की गयी है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाते हुए अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.सी. वाष्र्णेय स्वयं के कोर्ट तथा कुटुम्ब न्यायालय रीवा के प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। इन खंडपीठों के अंतर्गत विद्युत संबंधी प्रकरण खंडपीठ क्रमांक 04 में श्री सुधीर सिंह राठौड़, तृतीय जिला न्यायाधीश एवं खंडपीठ क्रमांक 10 में श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा सप्तम जिला न्यायाधीश की खंडपीठों में सुने जायेंगे। इसी प्रकार दूरभाष/बैंक/नगर-निगम संबंधी प्रकरण खंडपीठ क्रमांक 15 में वरिष्ठ खण्ड न्यायाधीश श्री शंषाक सिंह प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

इसके अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश चन्द्रमोहन उपाध्याय, न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री उपेन्द्र देशवाल, श्री संजीव सिंघल, श्री आसिफ अब्दुल्ला की खंडपीठों में भी विभिन्न प्रकरण की सुनवाई की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई हेतु तहसील न्यायालय मऊगंज, तहसील न्यायालय त्योंथर तहसील न्यायालय सिरमौर एवं हनुमना न्यायालय में भी लोक अदालत आयोजित की जा रही हैं। इनमें प्रकरणों की सुनवाई के लिए पीठासीन अधिकारी तथा सहयोग देने के लिए अधिवक्ता सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता तैनात किये गये हैं।

नेशनल लोक अदालत 12 मार्च को

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण करने के लिए इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत 12 मार्च को आयोजित की जा रही है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार एवं जिला तथा सत्र न्यायाधीश श्री रूपेशचन्द्र वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, नेगोशिएबल एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, मोटर क्षतिपूर्ति, दावा प्रकरण, पारिवारिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत, जल, राजस्व तथा घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। 

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश विपिन कुमार लवानिया ने बताया कि 12 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से जिला न्यायालय परिसर तथा हनुमना, सिरमौर, मऊगंज एवं त्योंथर के न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई के लिए पीठासीन अधिकारी, सहयोगी अधिवक्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता नियुक्त किए जा रहे हैं। अपने प्रकरणों का अंतिम रूप से आपसी सुलह से निराकरण कराने के इच्छुक पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करके लोक अदालत से प्रकरण का निराकरण कराकर लाभ उठाएं। 

अप्रेंटिसशिप ड्राइव 9 मार्च को आयोजित होगी

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के संयोजन में संभागीय आईटीआई में 9 मार्च को एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया गया है। माईलान लेबोरोटरी पीथमपुर द्वारा उक्त अप्रेंटिसशिप ड्राइव आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिये किया गया है। 

आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि समस्त इंजीनियरिंग व्यवसायों के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच हो, 10वीं आईटीआई उत्तीर्ण (10वीं एवं आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक) एवं सभी परिक्षाये आवेदक द्वारा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण हो शामिल हो सकते हैं। स्टायपेंडस शासन द्वारा मान्य दर पर दिया जायेगा।   यदि प्रशिक्षणार्थी प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 9 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो। अप्रेंटिसशिप ड्राइव हेतु भर्ती कंपनी के नियमों एवं शर्तों के अनुसार की जायेगी। 

51 युवाओं को मिला रोजगार

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. संभागीय आईटीआई द्वारा बेलस्पन ग्रुप द्वारा वेलस्पन मेटालिक लिमि. गुजरात, वेलस्पन एवं वेलस्पन डीआई पाइप्स कच्छ गुजरात के लिये आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मशीन आपरेटर पद पर कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राइव में 175 आवेदक उपस्थित हुये इसमें से 158 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। कैम्पस ड्राइव में 51 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्त पत्र दिये गये। उक्त आयोजन में प्राचार्य बाल्मीक शर्मा, केपी सिंह, हितेन्द्र पटेल, सौरभ सिंह, विजय मालवे उपस्थित थे। 

जेल में परिरूद्ध महिला बंदियों को जूट उत्पाद निर्माण का दिया गया प्रशिक्षण

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. जेल में परिरूद्ध महिला बंदियों को 6 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण अन्तर्गत जूट के सामान जैसे लंच बाक्स, बाटल बैग, लेडीज साइड बैग, डोर मैट, डायरिंग मैट, डायनिंग ग्लास मैट, शॉपिंग बैग, कैरी बैग, हैड बैग, लेडीज हैड पर्स, बाल हैगिंग, फ्लोवर मैर, टैडी, फाइल आफिस बैग, मनी पर्स को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण यूनियन बैंक द्वारा आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि प्रशिक्षण समापन सत्र में डिप्टी रीजनल हेड ओमप्रकाश विश्वकर्मा, एलडीएम संजय कुमार निगम निदेशक एम.जे. राव, वरिष्ठ प्रशिक्षक अखिलेश मिश्र एवं रश्मि पाठक उपस्थित रही। जेल अधीक्षक ने सभी महिला बंदियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर लगातार अभ्यास करने एवं जेल से रिहा होकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित किया। 

समापन अवसर पर पधारे सभी अतिथियों ने महिला बंदियों को शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संस्था द्वारा 35 महिला बंदियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से उन्हें ऋण भी प्रदान किया जावेगा। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक रविशंकर सिंह, राघवेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के. सारस, सहायक अधीक्षक संजू नायक, प्रशांत सिंह चौहान, संगीत शिक्षक राजेश शुक्ला तथा सहायक-3 उपेन्द्र द्विवेदी, महिला प्रहरी श्यामकली एवं ड¬ूटीरत प्रहरी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

केन्द्रीय जेल में भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. शिवयोग समिति एवं बाल कल्याण समिति रीवा की अध्यक्ष श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह एवं अंजनी सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, दर्पणा स्वर्णकार, ज्योति तमेर, रश्मि पुरवार जेल में उपस्थित होकर भजन कीर्तन का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया। उपरोक्त आयोजन महिला बंदियों के सुधार के लिये आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय एवं उप अधीक्षक राघवेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के. सारस, सहायक अधीक्षक संजू नायक, प्रशांत सिंह चौहान, संगीत शिक्षक राजेश शुक्ला तथा सहायक 3 उपेन्द्र द्विवेदी, महिला प्रहरी एवं ड¬ूटीरत प्रहरी/अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

उपार्जित होने वाले गेंहू सफाई के लिए गेंहू सफाई मशीन
लगाने के लिए 17 मार्च तक करें आवेदन

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में उपार्जित होने वाले गेंहू की सफाई के लिए उपार्जन केन्द्रों में गेंहू सफाई मशीन लगायी जा रही हैं। गेंहू सफाई मशीन के क्षमता 0.70 से 1.00 टन प्रति घण्टा होनी चाहिए। मशीन स्थापना एवं संचालन हेतु अनुभवी व योग्य फर्म, संचालक 17 मार्च तक ई-पोर्टल एमपी टेण्डर्स डॉट जीओव्ही डॉट इन पर आनलाइन आवेदन करें। अमानक राशि प्रति केन्द्र 25 हजार रूपये ली जायेगी। आवेदन प्रपत्र का मूल्य आनलाइन पोर्टल पर भुगतान कर क्रय किया जा सकता है। आवेदन के तकनीकी प्रस्ताव 24 मार्च को खोले जायेंगे। आवेदन से संबंधित दस्तावेज ई-पोर्टल पर 17 मार्च को शाम 5 बजे तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक मशीनों की संख्या कम या अधिक हो सकती है। आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार कलेक्टर के पास सुरक्षित है। 

दिव्यांगजन शिविर 10 मार्च से जनपदों में आयोजित होगा

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि दिव्यांगजनों के दिव्यांगता के परिक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा समस्त जनपदों में 10 मार्च से दिव्यांगजन शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे। 
कलेक्टर ने बताया कि 10 मार्च को जनपद पंचायत सिरमौर, नगर पंचायत सिरमौर, सेमरिया और बैकुण्ठपुर का दिव्यांगजन शिविर जनपद कार्यालय सिरमौर में आयोजित होगा। 11 मार्च को जनपद पंचायत त्योंथर, नगर पंचायत त्योंथर एवं चाकघाट का शिविर जनपद कार्यालय त्योंथर में आयोजित होगा। 14 मार्च को जनपद पंचायत जवा एवं नगर पंचायत डभौरा का शिविर जनपद पंचायत कार्यालय जवा में आयोजित होगा। 15 मार्च को जनपद पंचायत हनुमना एवं नगर पंचायत हनुमना का शिविर जनपद कार्यालय हनुमना में आयोजित होगा। 21 मार्च को जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान एवं नगर पंचायत गुढ़ का शिविर जनपद पंचायत कार्यालय रायपुर कर्चुलियान में आयोजित होगा। 22 मार्च को जनपद पंचायत मऊगंज एवं नगर पंचायत मऊगंज का शिविर जनपद कार्यालय मऊगंज में आयोजित होगा। 23 मार्च को जनपद पंचायत गंगेव एवं नगर पंचायत मनगवां का शिविर जनपद कार्यालय गंगेव में आयोजित होगा। 24 मार्च को जनपद पंचायत नईगढ़ी एवं नगर पंचायत नईगढ़ी का शिविर जनपद कार्यालय नईगढ़ी में आयोजित होगा तथा 25 मार्च को नगर निगम रीवा,ं जनपद पंचायत रीवा एवं नगर पंचायत गोविंदगढ़ का शिविर जनपद कार्यालय रीवा में आयोजित होगा। 

रेडक्रास द्वारा 8 मार्च को मानसिक दिव्यांग रोगियों को टीएलएम किट का वितरण किया जायेगा

Rewa News : रीवा 07 मार्च 2022. कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा द्वारा संचालित जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र में मानसिक रोगियों (4 से 18 वर्ष) के बच्चों के अध्ययन एवं बौद्धिक विकास हेतु सामाजिक न्याय विभाग भोपाल द्वारा टीएलएम टीचिंग लर्निंग मटेरियल किट का वितरण किया जायेगा। 
रेडक्रास चेयरमैन डॉ. सज्जन सिंह ने बताया कि यह शिविर आज सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक डीडीआरसी रेडक्रास गुप्ता पेट्रोल पंप के पीछे झिरिया में आयोजित किया गया है। दिव्यांग मरीजों के अभिभावक टीएलएम किट प्राप्त करने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड या अन्त्योदय कार्ड, आय प्रमाण पत्र 80 हजार रूपये वार्षिक से कम एवं दो नवीन फोटो बच्चों के साथ लाये। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक, रेडक्रास चेयरमैन डॉ. सज्जन सिंह, वाइस चेयरमैन श्री एके खान, सचिव डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।



MP Rojgar Sahayak Recruitment 2022 :MPPEB मध्यप्रदेश में रोजगार सहायक के पद पर निकली बम्फर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Leave a Reply

Related Articles