REWA NEWS : मोहर्रम के 12 दिवसीय प्रोग्राम सम्पन्न , कर्बला शरीफ बड़ी दरगाह मे पढ़ी गई मोहर्रम के तीजे की फातेहा
REWA NEWS : अल्लाह रब्बुल इज्जत के महबूब नबी इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम के नवासे शहीदे आज़म हज़रत इमाम हुसैन रजिअल्लाह तआला अन्हो तथा उनके आल की करबला की जंग में हुई शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम के तीजे की फातेहा कर्बला शरीफ बड़ी दरगाह मे बाद नमाज़ जुमा दोपहर 02 बजे पढ़ी गई, जिसमे हाफिज
आरिफ सहित रीवा के कई हाफिज साहवानों ने फातेहा मे शिरकत की। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये जिला मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त एवं प्रवक्ता एड0 महमूद खान ने बताया कि आज सुबह बड़ी दरगाह शरीफ मे जिक्रे हुसैन का मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया, जुमा होने की वजह से तीजे की फातेहा जुमा के बाद पढ़ी गई, इस मौके पर रीवा शहर के ताजियादार,
ढ़ोलदारान, अखाड़ादारान, अलमदार एवं गिरोह पार्टी के साथ हज़ारों की तादाद मे मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी दरगाह मे उपस्थित होकर फातेहा मे शिरकत की। फातेहा के बाद अखाड़े के नौजवानों ने अपने करतबो का इज़हार किया, वहीं ढ़ोलदारान के द्वारा ढोल का प्रदेशन किया गया, तीजे के मौके पर आज जगह-जगह लंगर, सरबत बाटा गया तथा घरों मे भी फातेहा का ऐहतमाम किया गया। तीजे की फातेहा के साथ मोहर्रम के 12 दिवसीय प्रोग्राम शांति एवं सद्भाव पूर्वक सम्पन्न होने पर जिला मोहर्रम कमेटी एवं इन्तेजामिया कमेटी बड़ी दरगाह, छोटी दरगाह आभार ज्ञापित किया गया।
बड़ी दरगाह मे फातेहा के मौके पर जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शेर खान, बड़ी दरगाह अध्यक्ष मो0 इकबाल चॉद, मोहर्रम कमेटी के सचिव इकबाल खान, छोटी दरगाह के अध्यक्ष अनस अब्बासी, कार्यकारी अध्यक्ष मो0 शकील, मोहर्रम कमेटी के प्रवक्ता एड0 महमूद खान, उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन शेख, मुनाफ खान, मो0 अजीम, कोषाअध्यक्ष शेखू भाई, यूसुफ खान, मोहर्रम कमेटी के सहसचिव
अजहरूद्दीन खान, इनायत रब्बानी, जाकिर हुसैन, बादशाह खान, मो0 हफीज टीपू, मोहित खान, बड़ी दरगाह के उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद राजू, सचिव एड0 इमाम बक्श, सह सचिव हाजी शमीम सौदागर, मोहम्मद अली, लाल शादाब खान, खालिक खान, मेराज खान, सलीम जाजम, रफीक मंसूरी, आशिफ, वहाबुद्दीन खान, सलमान मंसूरी, शाहिल मंसूरी, नियाज खान, आमिर खान आदि मौजूद रहें।