Uncategorized

SIDHI MP NEWS : यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह (दादू) के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : धर्मेंद्र सिंह बघेल

SIDHI MP NEWS : डीजल पेट्रोल एवं गैस के दामों में हो रहीं बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर

SIDHI NEWS TODAY : केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही मे डीजल पेट्रोल एवं गैस के दामों में हो रहीं बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह (दादू) के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल कर राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर सीधी को सौंपा ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई भारी गिरावट के बावजूद भी देश की जनता को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।

SIDHI NEWS : तेल कंपनियां एवं सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस में गैर जरूरी मूल्य वृद्धि कर जनता की जेब पर डाका डाल रही है। कोरोना काल में जहां एक तरफ देश की जनता रोजगार व्यापार एवं रोजी रोटी के संकट से जूझ रही है, वही सरकार

लगातार पेट्रोलियम पदार्थों का रेट बढ़ाकर जनता को राहत देने के बजाय आफत में डाल रही है। डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जहां एक तरफ बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है वहीं युवा किसान व्यापारी यहां तक की

SIDHI MP NEWS : समाज का हर तबका काफी परेशान एवं हताश है। सरकार एक तरफ किसान सम्मान निधि के नाम पर कुछ पैसे ट्रांसफर कर किसान हितेषी बनने का दिखावा करती है वही डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता को बड़ी बेरहमी से लूट रही है। केंद्र सरकार एवं तेल कंपनियों की मिलीभगत के चलते आज भारत की जनता विश्व में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस खरीदने को मजबूर हो रही है।


SIDHI NEWS TODAY : अस्तु ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर अनुरोध है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने का कष्ट करें।
*दादू* ने कहा वर्तमान युवाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रहीं हैं छलावा युवाओ को ही छला गया 2000 युवाओं को रोजगार देने की बात करी और एक भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला युवा इस सरकार को सबक सीखने के लिए

तैयार बैठाहै।गरीब मजदूर, किसानों,आम जनता की जेब पर महगांई रूपी डाका डाल रही है हम बात करे डीजल पेट्रोल की तो यूपीए सरकार 2014 के समय कच्चा तेल 107 रू. डालर प्रति बैरल था और डीजल का दाम 55 रू. एवं पेट्रोल का दाम 71 रू. हुआ करता था हम बात करे आज की तो कच्चे तेल का दाम 42 रू. डालर प्रति बैरल है जहा हम डीजल के दाम जहा 84.33 रू. लगभग एवं पेट्रोल 95.60 रू. लगभग है।


इनकी उपस्थिति रही ज्ञान सिंह प्रदेश महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी , रूद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,सुरेश प्रताप सिंह, नारायण सिंह अध्यक्ष सीधी विधानसभा, विनय मिश्रा अध्यक्ष धौहनी विधानसभा,अशोक कोरी, कमल कामदार , बसंत अवधिया, रजनीश श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह चौहान, कुमुदिनी सिंह, रेखा सिंह , पुष्पा सिंह, रीता सोनी, मेनका सिंह,जय सिंह

,सुनील चौधरी,भूपेंद्र सिंह बघेल , आईटी सेल एबं सोशल मीडिया जिला कार्यकारी अध्यक्ष जिला सीधी , राहुल सिंह चौहान, आईटी एबं सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष सीधी,राकू भाई कामदार , आशीष मोटवानी, अंकित सिंह, नितिन द्विवेदी,अजीत

सिंह,सौरव सिंह बघेल, अंकुश सिंह परिहार, गिरजा साहू, लव कुश सिंह, आदर्श सिंह ” टिंकू” ,सौरव सिंह, एन.एस. यू. आई. ,शिवेंद्र सिंह, सोनू गुरु, रामजियावन साहू, इंद्रबहादुर सिंह चंदेल , संगम सिंह, अखिलेश चंदेल, सुनील शर्मा, राजबहादुर विश्वकर्मा, ओमकार सिंह चौहान, रंजीत सेन, विकाश विश्वकर्मा, विकाश सेन।

ALSO READ

Sidhi Leopard attack :घर में घुसकर बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

#SIDHI CONGRESS NEWS,

Leave a Reply

Related Articles