रीवा

Rewa News: CM शिवराज 10 दिसंबर को रीवा सीधी दौरे पर

Rewa MP News: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 दिसम्बर को सीधी और रीवा जिले के दौरे पर..

👉सीधी में जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ का करेंगे वितरण.
👉रीवा-सीधी मोहनिया टनल का करेंगे लोकार्पण.
👉विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम तथा आमसभा में शामिल होंगे.


Rewa MP News: मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से प्रात: 10 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से प्रात: 10.40 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे सीधी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जी सीधी में जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को समारोह पूर्वक हितलाभ वितरण करेंगे।

Rewa Sidhi Mohaniya tunnel

Rewa : मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे सीधी से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे चुरहट हेलीपैड पहुंचेंगे।

Rewa News : मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपैड में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान केन्द्रीय मंत्री जी के साथ में सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे मोहनिया टनल पहुंचेंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री तथा मुख्यमंत्री जी मोहनिया टनल का दोपहर 1.40 बजे लोकार्पण करेंगे।

Rewa Hindi News: इसके बाद केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम तथा आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 3.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गुढ़ से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। डुमना एयरपोर्ट से शाम 4.40 बजे वायुयान से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री जी शाम 5.15 बजे भोपाल विमानतल पर पहुंचेंगे।

जनसम्पर्कम्प

👉 केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी10 दिसम्बर को रीवा प्रवास पर…

👉 मोहनिया टनल का करेंगे लोकार्पण साथ ही सौ फिट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे तथा आयोजित आमसभा तथा लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल.


Rewa News MP LIVE : केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी 10 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नागपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे।

केन्द्रीय मंत्री हवाई पट्टी दोपहर 12.50 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर सर्रा हेलीपैड जिला सीधी पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री कार से प्रस्थान कर फोरलेन चुरहट बाईपास से नवनिर्मित मोहनिया टनल पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 1.15 बजे सीधी की ओर से मोहनिया टनल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री टनल का निरीक्षण कर दोपहर 1.30 बजे मोहनिया टनल स्थल पर लगाए गए एक सौ फिट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे।

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री रीवा जिले में मोहनिया टनल के समीप आयोजित आमसभा तथा लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी दोपहर 3.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचकर विशेष विमान से 3.45 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

JansamparkMP

➡️ नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनेगा पटेहरा.


➡️ कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp )ने उद्योग विभाग को आवंटित की भूमि.
➡️ पटेहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटित करने पर औद्योगिकरण को मिलेगा बल.


Rewa City News: रीवा में आयोजित निवेशक सम्मेलन में वाराणसी रोड़ पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त कार्यक्रम में मऊगंज विधायक द्वारा भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग की गयी थी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि उत्तरप्रदेश के निवेशक एवं उद्यमी म.प्र.- उत्तरप्रदेश की सीमा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग कर रहे थे।

उनके इस मांग को ध्यान में रखते हुए घूमा एवं कटरा में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की गयी है। दूसरे चरण में पटेहरा ग्राम में रीवा वाराणसी नेशनल हाईवे क्रमांक-7 से संबद्ध 26.946 हेक्टेयर शासकीय भूमि औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी को आवंटित की गयी है।


जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी ने बताया कि रीवा जिले में औद्योगिकरण एवं आर्थिक गतिविधियों के विकास के लिए अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा घूमा-कटरा में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज एवं रीवा के मध्य नेशनल हाइवे 35 पर स्थित होने के कारण दोनों प्रदेश के निवेशक रूचि दिखा रहे है। पटेहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटित करने पर औद्योगिकरण को बल मिलेगा।

rewa, #mpnews, #cmshivraj,

JansamparkMP

Related Articles