
MP REWA NEWS VINDHYA MAUGANJ MANGAWAN BAIKUNTHPUR
मध्यप्रदेश /खंडवा-(Khandawa News ): खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साव खेड़ा गांव निवासी अपने ही बाप ने शराब के नशे मे नाबालिग 11 साल की बेटी के साथ किया कई बार दुष्कर्म ओर डराया धमकाया किसी को ना बताने के लिए,
MP NEWS TODAY लेकिन जब अति हो गयी तो नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनो को बताई जिसके बाद जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावखेड़ा गांव निवासी रेल सिंह पिता वाल सिंह जाति भिलाला पर आईपीसी की धाराओ मे मामला दर्ज कर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है।
MP HINDI SAMACHAR यह घटना 3 जुलाई की रात्रि की है, जब वह घर मे सो रही थी तब उसका पिता उसके साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया, फिर पूरा मामला नाबालिग ने उसकी मां को बताया कि पिता ने मेरे साथ गंदा काम किया जिसके बाद पत्नी और पति मे झगड़ा शुरू हो गया और पीड़िता की मां असीरगड़ अपने मायके चली गयी।
जावरा थाना प्रभारी जे यू सिद्दीकी ने बताया कि 11 साल की नाबालिग पढ़ाई के साथ बकरी चराने जाती थी, वही आरोपी पिता रोजाना खंडवा मे मिस्त्री का काम करता है,
शराब के नशे मे घर आकर बेटी को मारता और ज्यादती करता था नाबालिग पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ मे बताया कि 3 जुलाई को पिता मेरे साथ जबरदस्ती की वह इससे पहले भी ऐसा कर चुका है। नाबालिक पीड़िता के बयान पर आईपीसी की विभिन्न धाराओ ओर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ALSO Rewa LOKAYUKT: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रिश्वत लेते मैनेजर गिरफ्तार
#MP NEWS ,