Mauganj News : शासन के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहा सरपंच
Rewa News : शासन प्रशासन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, GRS रहती हैं भोपाल में, सूत्रों के मुताबिक देवर चलाते हैं कार्यालय!
रिपोर्ट : मों. रफीक
भगदेवा पंचायत में नक़ली GRS और फर्जी साइन का जल्द खुलेगा राज
सूत्रों के मुताबिक सरपंच की मिली भगत से हो रहा बंदर बांट
मध्यप्रदेश के जिला मऊगंज के जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम पंचायत भमरा में सरपंच केमला प्रसाद विश्वकर्मा तथा जी आर एस शीला मिश्रा के कारनामें हुए उजागर
सरपंच की मिलीभगत से जीआरएस शीला मिश्रा आज काफी दिनों से अपने पति के साथ बाहर रहती हैं और उनका देवर पंचायत का कार्य संभालते हैं।
सरपंच केमला प्रसाद विश्वकर्मा से पूछ ताछ करने पर सरपंच ने कहा ऐसा ही चले गा जो करना है करो हम किसी से डरते नहीं चाहे वह कलेक्टर क्यों न हो हम जन प्रतिनिधि है हमारा एजेंडा यही रहेगा
जो कि भगदेव पंचायत भवन में ताला लटकता रहता है पब्लिक इधर-उधर ढूंढते फिरते है पब्लिक का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी की जांच जिला मऊगंज कलेक्टर महोदय द्वारा किया जाए और इस तरह से लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसी लापरवाही कोई भी व्यक्ति न कर सके जैसी भगदेव पंचायत में जी आर एस शीला मिश्रा ने की है और उनका सहयोगी केमला प्रसाद विश्वकर्मा सरपंच है
कभी नहीं बैठतीं हैं कार्यालय में हमेशा बाहर रहती हैं सरपंच केमला प्रसाद की दया बनीं है
साथ ही प्राथमिक विद्यालय भगदेवा में बच्चों को मध्यान भोजन में घटिया चांवल और दाल के अलावा कुछ नहीं दिया जाता।
वहां पर मौजूद शिक्षकों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि चांवल और दाल ही दिया जाए लिखित आदेश मांगने पर बोले कोई आदेश नहीं दिया है। समूह द्वारा दिए जाने बाले मध्यान्ह भोजन इसी तरह हमेशा रहता है समूह की चलती है मनमानी, नहीं किया जाता निर्धारित मेनू का पालन.
Rewa news: कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक