रीवा

Mauganj News : जिला मऊगंज पुलिस ने साइबर फ्राड से सुरक्षित रहे अभियान चलाया

 

 

 

Mauganj News : ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना जिला मऊगंज रीवा मध्यप्रदेश में

ग्रामीणों के साथ एस डी एम हनुमना सहित कई अन्य कर्मचारी तथा पुलिस बल तैनात रहा.

आप को बता दूं कि जिला मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश के ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर फ्रांड से सुरक्षित रहे किसी अजनबी का फोन रिसीव नहीं करें.

 

 

और न ही किसी को ओ टी पी दे.    E-KYC के नाम पर ठगी करने वाली गिरोह मोबाइल नंबर पर KYC करने लगे हैं इनसे बचने के लिए हम सभी को सुरक्षित रहना चाहिए और अपनी KYC बैंक में जा कर करवाएं अथवा आप का घर भी लुट सकता है आप सभी सुरक्षित रहे और अपने दोस्तों और परिजनों को भी इस बात से अवगत कराएं ताकि वह सभी लोग सुरक्षित रहे किसी का घर परिवार लुटने से बच सके.

REWA NEWS : सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक की शिकायतों का तत्काल निराकरण करें – अपर कलेक्टर

 

Leave a Reply

Related Articles