रीवा

REWA News :शाहपुर पुलिस ने नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

रीवा, थाना शाहपुर पुलिस ने,,03तींन, अलग-अलग प्रकरणों के अपहृता नांवालिग वालिका ओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन

REWA News : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं एस, डि, ओ, पी महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी द्वारा हमराह स्टाप के साथ तीन अप क्र, 22/22 धारा 363,, ताहि में नाबालिग लड़की को पुणे से मुंबई एवं अप क्र,296/21धारा 363 , 03/14 को हनुमना से दस्तयाब कर उनके परिवार के हवाले किया

संवाद दाता मो, रफीक

मामले का संक्षिप्त विवरण।

REWA News दिनांक,06,02,22,,, को फरियादी थाना उपस्थित होकर एक किता लिखित आवेदन पत्र अपनी नाबालिग लड़की के गुम होने का पेश किया जो थाना शाहपुर में अप क्र,22/2022,, धारा 363, ताहि , का प्रकरण पंजीबद्ध कर बिवेचनां में लिया गया दौरान बिवेचनां प्रकरण सदर के अपृहिता की पता तलाश की गई जो मुम्बई में दस्तयाब हुईं

दिनांक,15,12,21,,,को फरियादी थाना उपस्थित आ कर एक किता लिखित आवेदन किया था

महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।।।
उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि बिजय सिंह बघेल राजमणि रजक
बिवेका नन्द यादौ और संध्या तिवारी की सराहनीय भूमिका रही Sidhi Mohaniya accident :मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा की उठी मांग, जानिए अपडेट

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.