Rewa News :शाहपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
Rewa News : श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा एवं एस, डि, ओ, पी, महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी हमराह स्टाप के साथ दिनांक,,,16,02,2022,,, को नाबालिग लड़की के साथ छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को रिपोर्ट के 24,, घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक,,16,02,2022,,, को फरियादी थाना उपस्थित होकर एक हष्त लिखित आवेदन पत्र आरोपी पुष्पराज साकेत स्वर्गीय पिता जगमोहन साकेत उम्र,,20साल निवासी ग्राम ठुर्रिहा थाना शाहपुर के विरुद्ध रास्ते में हाथ पकड़ना एवं फोंन लगाकर गंदी गंदी बातें करने के संबंध में पेश की जिसपर
आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक,32/2022,,, धारा 294,354,354, क , ताहि 7/8 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्रकरण सदर आरोपी पुष्पराज साकेत स्वर्गीय पिता जगमोहन साकेत उम्र 20, वर्ष निवासी ग्राम ठुर्रिहा थाना शाहपुर को आज दिनांक 10,02,2022,,, को गिरफ्तार कर जे आर पर माननीय न्यायालय पेश किया
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
पुष्पराज साकेत स्वर्गीय पिता जगमोहन साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ठुर्रिहा थाना शाहपुर जिला रीवा मध्यप्रदेश
संवाद दाता,,,मो रफीक
महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि प्रज्ञा पटेल आर 1065 धर्मपाल सिंह निवास सिंह आर 665संध्या तिवारी आर 1123,,, विवेकानंद यादौ की सराहनीय भूमिका रही MP News:भंडारा खाकर लौट रहें 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दर्दनाक हादसा