रीवा

REWA News :जेपी सीमेंट प्लांट में बायलर का सिलिंडर फटा, तीन मजदूर झुलसे

रीवा।(Rewa News ): हर चोरहटा थाना क्षेत्र में नौबस्ता स्थित जेपी सीमेंट प्लांट के अंदर हुए हादसे में तीन मजदूर झुलस गए दुर्घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने पर्दा डालना शुरू कर दिया। साथ ही, गुपचुप तरीके से तीनों को संजय गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मजूदरों की स्थिति नाजुक है।

चर्चा है कि नौबस्ता चौकी का अमला चोरी छिपे घायलों का बयान लेने एसजीएमएच पहुंचा था हालांकि पुलिस विभाग के जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

क्या थी घटना : जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जेपी सीमेंट के अंदर पावर प्लांट का स्ट्रक्चर बन रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग करते समय बायलर के सिलिंडर की पाइप लाइन फट गई। धमाके के साथ ही तीन मजदूर चपेट में आ गए।

इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कंपनी के प्रबंधक मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस को सूचना दिए बगैर एंबुलेंस की मदद से तीनों मजदूर को अस्पताल भर्ती करा दिया है।

अचानक गिरने लगी चिंगारी : श्रमिकों को लेकर अस्पताल पहुंचे कर्मचारियों में चर्चा थी कि बिल्डिंग की पाइप लाइन फटते ही आग के चिंगारी गिरने लगी थी। जब तक नीचे कार्य कर रहे कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक झुलस गए।

घायलों ने बताया कि हादसे के समय प्लांट के अंदर बिल्डिंग का कार्य कर रहे थे। उसी समय पाइप फटने के कारण सिलिंडर में धमाका हो गया था।

घायलों पर एक नजर : उक्त घटना में मोहम्मद लतीफ, मलकंद सिंह निवासी गढ़वा और रामानुज कोरी निवासी गढ़वा घायल हुए हैं। बताया गया है कि घायलों को जेपी प्लांट के कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस से लाया गया था तीनों को बर्न यूनिट में भर्ती हैं। वहीं, कुछ घायलों के स्वजन भी अस्पताल लेकर आए हैं।

पुलिस नहीं दी हादसे की सूचना : मामले में जब नौबस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी ना होने की बात कही है। हादसे की जानकारी जेपी सीमेंट कंपनी की ओर से नहीं आई है। Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.