News

REWA NEWS : प्रेम में बाधा बनी पत्नी का प्रेमिका का काटा गला

भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करा दी। पति और प्रेमिका के बीच में पत्नी अड़चन बन गई थी।


वारदात शनिवार रात गुलरिहनपर मजरे कूरा गांव में मृतका के घर में हुई। फिल्मों की कहानी के जैसे हत्याकांड की परतें जब पुलिस ने खोली तो सुनने वाले भी दंग रह गए।


गांव का रहने वाला इंद्रमोहन भोजपुरी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाता है। उसकी प्रेमिका नेहा वर्मा भी भोजपुरी फिल्मों में काम करती है। इंद्रमोहन हमेशा अपनी प्रेमिका को घर लेकर आता और दो-चार दिन गांव में ही रहता था।


इंद्रमोहन की पत्नी योगमाया (27) को जब दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। नेहा वर्मा निवासी वार्ड नंबर नौ, सुभाष नगर कोतवाली महाराजगंज जिला महाराजगंज की रहने वाली है।


वह अपने पिता काशीनाथ वर्मा के साथ पिछले पांच दिनों से कूरा गांव में रुकी हुई थी। शनिवार रात करीब 10 बजे बेड पर सो रही योगमाया पर नेहा वर्मा हंसिया लेकर चढ़ गई और उसकी गर्दन पर कई वार किए।


योगमाया अपनी जान बचाने के लिए छटपटाई, लेकिन तब तक गर्दन कट चुकी थी। उसकी मौत हो गई, चीख पुकार मचने पर परिजनों ने नेहा वर्मा व उसके पिता को पकड़कर पुलिस को बुलाया।


पुलिस ने हत्याकांड में नेहा वर्मा के साथ ही योगमाया के पति इंद्रमोहन को गिरफ्तार किया है। योगमाया के भाई सत्यप्रकाश निवासी सुल्तानपुर मजरे अब्दुल्लापूर घूरी थाना थरियांव ने इंद्रमोहन व नेहा वर्मा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।


पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी की हत्या की घटना में परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पति और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया गया है।

ALSO READ Rewa News: गुस्सैल पत्नी ने खौलता तेल डालकर पति को जलाया

#REWA, #MPNEWS ,

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.