रीवा

CRIME NEWS : मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संगठन ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

रीवा (Rewa News ): मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संगठन रायपुर कर्चुलियान के झांझर गाव मे अमर शहीद CDS विपिन रावत जी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

क्या हुई थी घटना

8 दिसंबर की दोपहर जैसे ही सीडीएस प्रमुख जनरल रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर आयी
विंध्य सहित पूरे देश में सलामती की दुआएं की आने लगी

लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता था

तमिलनाडु के कुन्नूर के घने जंगलों में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों को बचाया न जा सका,

आपको बता दें कि जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी भी हेलीकॉप्टर में मौजूद
थी


और वह भी मनहूस हादसे का शिकार हो गई

जैसे ही उनके निधन की खबर उनके ससुराल शहडोल पहुंची
पूरे विंध्य में शोक की लहर छा गई
जनरल रावत अपने पीछे दो बच्चियों को छोड़ गए हैं,
घटना के बाद दोनों बच्चियों के सर से मां-बाप का साया एक साथ उठ गया.

ये रहे उपस्थित

जिसमें रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, ब्लॉक उपमंत्री वीकेश रावण,निखिल मिश्रा शाहपुर,सूरज उपाध्याय, प्रदीप प्रजापति, अंकुश प्रजापति, अनितेश रावण, अनिल प्रजापति, पिंटो रावत, सुनील रावत, राम जी रावत एंव अन्य लोग भी उपस्थित रहें..

ALSO Crime:हैवानियत :नाबालिक से 70 साल के सगे दादा ने लूटी इज्जज, ऐसे हुआ खुलासा

#REWA, #CRIME,

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.