Bageshwar Dham Sarkar (बाघेश्वर धाम सरकार में घर बैठे ऑनलाइन अर्जी कैसे लगायेViral video

बाघेश्वर धाम सरकार में घर बैठे अर्जी कैसे लगाए, जानिए प्रोसेस ( Bageshwar Dham Sarkar kaise Jaye & Mobile Number )

Bageshwar Dham Sarkar, Where is Bagheshwar Dham Sarkar, How can Reach At Bageshwar Dham Sarkar, who is Bageshwar dham Sarkar dhirendra shastri

How to apply in Bagheshwar Dham government sitting at home, know the process

Bageshwar Dham Sarkar News: बागेश्वर धाम अर्थात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी (प्रार्थना) को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है.

लेकिन बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं यह प्रश्न सभी का है।तो आज हम आपको बताएंगे की आप बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगाएं ।.

Bageshwar dham Sarkar
Bagheshwar Dham Sarkar me Arji Kaise Lgaye, #Bageshwar Dham Sarkar kaha h, Bageshwar sarkar k chamatkar,

बागेश्वर की अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है। की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है।

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा जोकि आपको बागेश्वर धाम जानें पर ही मिलेगा। बागेश्वर धाम में अर्जी के लिए टोकन कैसे ले।

बागेश्वर धाम में टोकन एक महीने में किसी एक विशेष तारीख को दिया जाता है इसमें महीने भर की टोकन वितरित की जाती है।उस दिन आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंच जाना है बागेश्वर धाम कैसे पहुचोगे यह bageshwar dham sarkar chhatarpur mp इस लेख में बताया है। पहले आप इसे पढ़ सकते है। बागेश्वर धाम में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है। इसके बाद आपको टोकन ले लेना है। बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं।

बागेश्वर धाम में टोकन लेने के बाद बह आपको मोबाइल फोन द्वारा महाराज के सेवक बता देंगे जिस दिन आपकी अर्जी लगना है उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी।लेकिन यदि उस दिन ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती तो तो आप अपने घर से कैसे अर्जी लगवा सकते ये चलिए यह जानते है।

यदि ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती है तो आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी

यदि आप अपने घर पर अर्जी लगाकर 04 दिन तक ग्रहत्थ जीवन व्यतीत करते है और “ॐ बगेश्वराय नमः” माला करते है तो अर्जी स्वीकारने पर परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक स्वापन में बंदर दिखाई लेगे यह बाला जी का सक्षत्त प्रमाण है। यदि आपको बंदर दिखाई नही देते है तो इसका मतलब आपकी अर्जी अभी स्वीकार नही हुई है।

जब आपकी अर्जी लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम आएं तो आप उस अर्जी को धाम में जाकर बांध देना यदि न सके तो कोई बात नही उसे आपने घर पर ही रखे रहें.

ALSO READ THIS ARTICLE

Work From Home : घर बैठे जॉब:वर्क फ्रॉम होम से 20,000 तक मिलेगी सैलरी, कैंडिडेट्स के लिए 30 अगस्त है आवेदन की आखिरी तारीख

उर्फी जावेद ने पत्थरों से ही बना ली ड्रेस, ट्रोलर्स बोले- ‘इसको पत्थर

Business Success Story 2022: UPSC तैयारी के लिए निकला लड़का दोस्त के साथ बना डाली 100 करोड़ की कंपनी

*9वीं क्लास की नाबालिक ने आलू खाकर दिया बच्चे को जन्म! हैरान हुए डॉक्टर.. पढ़िए पूरी खबर विस्तार से*

How to apply in Bagheshwar Dham government sitting at home, know the process (Bageshwar Dham Sarkar Mobile Number)

How to apply in Bagheshwar Dham government sitting at home, know the process

Bageshwar Dham Sarkar News: Bageshwar Dham means that holy dham of Chhatarpur district of Madhya Pradesh where Acharya Dhirendra Krishna Shastri ends the problems of his life after listening to the request (prayer) of the people.

But how to apply in Bageshwar Dham sitting at home is the question of everyone. So today we will tell you how to apply for Bageshwar Dham.

Acharya Dhirendra Krishna ji himself has told this remedy to get Bageshwar’s application. How can you get your application done sitting at home.

To apply in Bageshwar Dham, first of all you have to take a token from the Dham, which you will get only after knowing Bageshwar Dham. How to get token for application in Bageshwar Dham.

In Bageshwar Dham, tokens are given on a particular date in a month, in which tokens are distributed throughout the month. On that day you have to reach Bageshwar Dham first, how to reach Bageshwar Dham, this bageshwar dham sarkar chhatarpur mp has been told in this article. . You can read it first. After reaching Bageshwar Dham, you have to first tie the application with red cloth and coconut. After that you have to get the token. How to apply in Bageshwar Dham.

After taking the token in Bageshwar Dham, you will be informed by the servants of the Maharaja by mobile phone, on the day your application is to be made, your application will be taken on that day. Let us know how you can apply.

If your application is not received due to more tokens, then how to apply sitting at home in Bageshwar Dham, for this, only on Tuesday, you have to tie a coconut in a red cloth at your home and keep the application at your place of worship. Do each garland of “Om Bageshwaraya Namah”, if Bageshwar Bala ji is pleased, then your application will be accepted.

If you apply for four days at your home and spend four days and do “Om Bageshwaraya Namah” garland, then on accepting the application, any member of the family will see monkeys in dream for two consecutive days, this is a strong proof of Balaji. . If you do not see monkeys, it means that your application has not been accepted yet. When your application is made, whenever you come to Bageshwar Dham in future, then you should go and tie that application in the Dham, if you cannot, then there is no problem, then keep it at home.

Related Articles