रेल यात्री ध्यान दें! इस रूट पर चलने वाली 46 ट्रेनें इन तारीखों में कैंसिल, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
Attention Rail Passengers! 46 trains running on this route are canceled on these dates, check the list before traveling
Indian Railway train cancelled :भारतीय रेलवे के भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने के काम चल रहा है, जिसके मद्देनजर रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत 46 ट्रेनें बारतीय रेलवे द्वारा अलग-अलग तारीखों को कैंसिल की गई हैं। हालांकि, इनमें से 7 ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। साथ ही, 10 ट्रेनें करीब सप्ताहभर के लिए और इतनी ही ट्रेनें अगले दो दिन और 26 ट्रेनें एक दिन के लिए कैंसिल रहेंगी। वहीं, दूसरे रेल मंडलों में भी पटरी के सुधार कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन करने के साथ साथ निरस्त भी किया गया है। ऐसे में इस अवदि में रेल यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
11 से 18 नवंबर के बीच ये ट्रेनें कैंसिल
-ट्रेन नंबर 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 06603 बीना-कटनी 11 से 18 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 06604 कटनी-बीना मेमू ट्रेन 11 से 18 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी।
Train cancelled : ये ट्रेनें भी कैंसिल
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन नौ से 17 नवंबर के बीच कैंसिल की गई हैं।
ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 19 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर के बीच निरस्त रहेगी
ये भी कैंसिल
इसके साथ साथ ट्रेन नंबर 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस 11, 12 नवंबर के अलावा 15 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 12, 13 के अलावा 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
दो दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
-रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 और 17 नवंबर को निरस्त की गई है।
-ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 और 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को निरस्त की गई है।
-ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।
-ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 और 16 नवंबर को कैंसिल की गई है।
-ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
-ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 12 और 19 नवंबर को कैंसिल हुई है।
-ट्रेन 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 और 15 नवंबर