रीवा

Rewa News SC/ST ACT: रीवा में प्राचार्या ने अपने ही अधीनस्थ तीन कर्मचारियों पर लगाया हरिजन एक्ट, पूरा मामला संदेह के घेरे में (In Rewa, the principal imposed on his own subordinate three professor ST/SC act)

MP :REWA News : रीवा/नईगढ़ी ब्रेकिंग : रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत सामूहिक हरिजन एक्ट का मामला सामने आया है, जहाँ कॉलेज की प्राचार्या ने अपने अधीनस्थ तीन प्रोफेसर के ऊपर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया है.
वही प्राचार्य के इस कदम का अधिकारियो ने आमरण अनशन कर विरोध जताया है।

प्राचार्या ने आराधना मिश्रा, के सी मिश्रा और , मुंद्रिका पांडेय पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कराया है ।

पीड़ित अधिकारियो का कहना है की प्राचार्या महोदया सरकार के नियम के अनुरूप नहीं बल्कि अपनी मनमर्जी से कर्मचारियों से काम करवाना चाहती है, ऐसा न करने के कारण हरिजन एक्ट लगा दिया गया है ।

पूरा मामला ठाकुर सोमेश्वर सिंह महाविद्यालय नईगढ़ी का बताया जा रहा है । जहाँ की प्राचार्या राजवती दीपांकर ने अपने ही अधीनस्थ ३ प्राध्यापकों हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा कार्यवाही की माँग की है ।

जिसको लेकर महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों के द्वारा आमरण अनशन कर प्राचार्य राजवती दीपांकर को हटाए जाने की मांग कर रहे है,

Also read this

MP Bhopal Samachar : भाई ने अपनी बहन का 6 महीने तक किया बलात्कार, फिर ऐसे हुआ खुलासा

प्राध्यापकों का कहना है कि जबसे राजवती दीपांकर प्राचार्या बनी है तबसे अपने कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है वो सरकार के नियम के अनुरूप नहीं बल्कि अपने नियम के अनुरूप कार्य करवाना चाहती है, जिसको लेकर कलेक्टर महोदय एवं उच्च शिक्षा विभाग को जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही प्राचार्य के उपर नहीं की गई है।

प्राचार्या ने क्या कहा

ठाकुर सोमेश्वर सिंह महाविद्यालय नईगढ़ी की प्राचार्या राजवती दीपांकर ने बताया की मुद्रिका पाण्डेय अपने पसंद के प्रिंसिपल कॉलेज में बनाना चाहते है और और उसके लिए ये सब कर रहे है । और मुझे हटवाने की धमकी देते है ।
साथ ही मुद्रिका पाण्डेय पर आरोप लगाया की कॉलेज में गुटवाजी करते है जिससे महाविद्यालय का कार्य प्रभावित होता है ।


और उनके द्वारा आये दिन अभद्रता की जाती थी, जिसकी सूचना मैंने ST/SC आयोग को दी है ।

Also read this

Rewa News :बरात से लौट रहे तीन बाइक सवार कुत्ते को बचाने के चक्कर में नहर में समायें, मौत

आरबीआई में निकली 950 पदों पर बंफर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बारात में दरिंदे ने तार तार की मर्यादा 🔥💥Rewa News : फोटोग्राफर के साथी ने शादी समारोह में आयी 7 वर्ष की नाबालिक से किया दुष्कर्म, गंभीर हालत में संजय गाँधी अस्पताल में एडमिट

#MP REWA NEWS TODAY

#REWA KI khabar

Leave a Reply

Related Articles