रीवा

REWA CRIME NEWS TODAY रीवा में फोर व्हीलर वाहन ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर,युवक घायल

समान थाना क्षेत्र के रतहरा का मामला

REWA CRIME NEWS TODAY रीवा (Rewa News ): रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा में एक फोर व्हीलर वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी ।

REWA CRIME NEWS TODAY जिसके कारण साइकिल सवार घटनास्थल पर ही घायल पड़ा हुआ था,

जानकारी के मुताबिक सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े साइकिल सवार को घायल अवस्था में देख बघेली कलाकार अविनाश तिवारी एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया।

रक्तदान में रीवा ने बनाया नया रिकॉर्ड

REWA CRIME NEWS TODAY जिसके कारण साइकिल सवार घटनास्थल पर ही घायल पड़ा हुआ था,

प्रदेश भर में रीवा ने रक्तदान का बनाया नया रिकॉर्ड पहली बार 600 के ऊपर लोगों ने एक साथ किया रक्तदान आपको बता दें कि इससे पहले भी सबसे ज्यादा रक्त दान करने का रिकॉर्ड भी रीवा जिले के नाम ही था,

4 अक्टूबर को CM शिवराज रीवा आएंगे

4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा आएंगे । रीवा चोरहटा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यहां से सिंगरौली चितरंगी के लिए रवाना हो जाएंगे।

भूल गए पद की गरीमा या फिर कुर्सी का रौब,

सिंगरौली – देवसर SDM की गाड़ी में लगी ट्रैक्टर की ठोकर तो एसडीएम ने पिटाई लगवा कर उतरवाए ट्रैक्टर के मालिक के कपड़े, ट्रैक्टर के मालिक ने अपनी तौलिया उतार कर रखी एसडीएम के कदमों में, वीडियो आया सामने, सरई इलाके की घटना

ALSO Sidhi Breaking :सीधी में पठान मूवी का जबरदस्त विरोध

Leave a Reply

Related Articles