रीवा, थाना शाहपुर ।
MP REWA CRIME NEWS श्री मांन पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा श्री मान एस डीओपी महोदय श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी शाहपुर उप नि दीपक तिवारी के नेतृत्व में खटखरी चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल ने दुष्कर्म के आरोपी अनुराग तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी खटखरी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया ।
घटनां का संक्षिप्त विवरण –
MP REWA CRIME NEWS दिनांक 26,09,021 को पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना शाहपुर आकर रिपोर्ट लेख कराया गया कि आरोपी अनुराग तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खटखरी वार्ड क्रमांक 01 थाना शाहपुर जिला रीवा द्वारा पीड़िता के साथ दिनांक 23,09,021 के दरम्यांनी रात खेत में बलात्कार किया गया तथा
दिनांक 26,09,021 को भी ग़लत काम करने की नीयत से उस पर हमला किया साथ ही मारपीट की गई पीड़िता के रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
MP REWA CRIME NEWS पंजीबद्ध अपराध – अपराध क्रमांक,232/21 धारा 354,354 क्र, धारा 376,323,506, ताहि तथा3/4,7/811/12,,,पास्को एक्ट
गिरफ्तार आरोपी – अनुराग तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी खटखरी क,01 थाना शाहपुर जिला रीवा मध्यप्रदेश ।
महत्वपूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी खटखरी चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल हीरा सिंह विवेकानंद यादव, कमलेश परमार ,संन्ध्या तिवारी एवं चालक नयन सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
ALSO Crime:हैवानियत :नाबालिक से 70 साल के सगे दादा ने लूटी इज्जज, ऐसे हुआ खुलासा