रीवा

Rewa Railway Station : रीवा रेलवे स्टेशन मे बड़ी लापरवाही आयी सामने!

Rews Railway Station news : यात्रियों को हो रही खास दिक्कतें , जाना पड़ता है इधर-उधर  

 

 

Rewa Railway station news : रीवा रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि रेलवे अधिकारियों की उदासीनता के चलते रीवा रेलवे स्टेशन में अभी तक एक एटीएम की सुविधा नहीं शुरू हो पाई है। जबकि सतना कटनी जैसे अन्य रेलवे स्टेशन पर आसानी से एटीएम सुविधा मिल जाती है। रीवा रेलवे स्टेशन को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी दावा किया था वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन आगे चलकर बनेगा. लेकिन रेलवे स्टेशन अभी मूलभूत सुविधाओं से ही वंचित है।

 

आपको बता दें कि यात्रियों को पैसे निकालने के लिए अभी दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पैसा निकालना यात्री मुसाफिरों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. आजकल गुंडे और बदमाश हर जगह मिल जाते हैं ऐसे में अगर किसी यात्री के साथ बाहर से पैसा निकाल कर टिकट खरीदने के दौरान कोई लूटपाट की घटना हो जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

 

 

बताया गया कि कई यात्री एटीएम के चक्कर में रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर दूर पैसे निकालने जाते हैं तब जाकर कहीं टिकट खरीद पाते हैं। उसके पीछे सबसे बड़ा रीजन है कि आज भी कई लोग डिजिटल रूप से पैसे का लेनदेन नहीं कर पाते हैं, अथवा ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के डर से पैसे का लेनदेन ऑनलाइन नहीं करना चाहते हैं। केवल एटीएम से ही पैसा निकालना चाहते हैं. कई बार फोन पे और पेटीएम के लिंक के माध्यम से लोगों को शातिर साइबर फ्रॉड अपराधियों ने चूना लगा चुके हैं।

 

 

 जबलपुर रेल मंडल कर चुका है पहल 

 

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जबलपुर रेल मंडल ने टेंडर के माध्यम से रेलवे स्टेशन में एटीएम मशीन लगाने के लिए बैंक से अनुबंध कर चुका है. और एटीएम मशीन भी रीवा स्टेशन पर आ चुकी है. लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि रेल अधिकारी जल्द ही एटीएम सर्विस शुरू करने का विचार कर रहे हैं।

 

Rewa loksabha : सांसद जनार्दन मिश्रा को सता रहा किस बात का डर? Part -1 

 

Leave a Reply

Related Articles