mp rewa news : रीवा || विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत का दो दिवसीय प्रान्त बैठक सिंगरौली में आयोजित की गई,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख पं बालकृष्ण द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव पांडे के विशेष मार्गदर्शन एवं प्रांत अध्क्षय लक्ष्मण सिंह एवम भास्कर चौबे ,सुरेंद्र सिंह चौहान संगठन मंत्री एवं नवीन संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा
,उमेश मिश्रा प्रान्त मंत्री, डॉ राज बहादुर सिंह , प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे, 2 से 3 मार्च तक दो दिवसीय महाकौशल प्रांत के प्रांतीय प्राधिकारी एवं जिला स्तर कार्यकारिणी समिति पदाधिकारी की उपस्थिति में संगठन को गति प्रदान करने एवं अंतर्राष्ट्रीय एवं केंद्रीय प्रत्याशी मंडल के बैठक में लिए निर्णय का वाचन एवं विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया, गौहत्या ,लव जिहाद को और तेजी से रोकने पर चर्चा हुई, प्रांत सहित रीवा जिले के अधिकारी उपस्थित रहे,वहीं पर रीवा विभाग के विभिन्न नवीन
दायित्वों की घोषणा और जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें प्रमुख रूप से रीवा विभाग के विभाग मंत्री मनीष मिश्रा,बिभाग प्रचार प्रसार प्रमुख अतुल पांडेय, विभाग को रक्षा प्रमुख दिव्यांशु गौतम, रीवा जिले के जिला मंत्री धर्मेंद त्रिपाठी, जिला संयोजक मृत्युंजय सिंह के नाम की घोषणा की गयी, इसी तारतम्य में लक्ष्मण बाग गौशाला में गौपूजन और आरती हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया, इसके उपरांत पदाधिकारियो को भगवा वस्त्र पहनाकर शुभकामनाएं प्रदान की गई, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुधांशु मिश्रा, हरिओम तिवारी,मयंक तिवारी अभिषेक मिश्रा, दुर्गेश द्विवेदी, अंबुज केसरवानी,राज पांडेय,आदित्य मिश्रा सहित काफी संख्या बजरंगी उपस्थित रहे .