रीवाविंध्य

Rewa News : रीवा में सीट बेल्ट और हेलमेट पहने चालकों का सम्मान

MP REWA : परिवहन विभाग ने हेलमेट पहने और सीट बेल्ट लगाये हुए चालकों को बाटे गुलाब

 

 

 

 

MP REWA NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में यातायात क़ानून का पालन करने वाले चालकों का सम्मान करने की अनोखी पहल देखनी कों मिली है। परिवहन विभाग ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के आख़िरी दिन ऐसे दो पहिया वाहन चालक जिन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था और ऐसे चार पहिया वाहन चालक जिन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहना हुआ था उन सभी को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया और उनकी सराहना की साथ में सेल्फ़ी भी ली।

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

परिवहन विभाग की टीम ने आज टी आर एस चौक रीवा पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया।वाहन चालकों को यातायात दौरान ट्रेफ़िक सिग्नल की जानकारी दी लाल पीली हरी बत्ती का मतलब समझाया।सड़क में किनारे या साइन बोर्ड पर बने सिग्नलों का तात्पर्य समझाया,उन्हे लाइसेंस की आवश्यकता क्यू है इसकी जानकारी उन्हें दी। कार्यक्रम में मार्ग पर आने जाने वाले लोगो में काफ़ी कौतूहल देखा गया आने जाने वाली जनता ने पास में आकर देखा कि कैसे लोगो को आर टी ओ की टीम के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातो दिन में कालेज़ो में निःशुल्क लाइसेंस सीविर का आयोजन किया स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के बीच यातायात के नियम और हेलमेट के विषय में व्याख्यान दिया हमारे रोज़ के जीवन में कितना अहम रोल इन नियमों का है इसकी जानकारी दी। गुलाब पेन और डायरी देकर चालकों को सम्मानित किया।

आपको बता दें की रीवा जिले में हर महीने सैकड़ो सड़क दुर्घटना देखने कों मिलती है।

Rewa News : रिश्ते के भाई ने चार साल की मासूम से किया दरिंदगी, रिश्ता हुआ तार-तार

Leave a Reply

Related Articles