Rewa Tourist place : नये साल में घूमने जा रहें लोगों की प्रशासन की चेतावनी, न करें ये गलती
Rewa best tourist place 2024: रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए आदेश
Rewa Tourist place : नये साल में घूमने जा रहें लोगों की प्रशासन की चेतावनी, न करें ये गलती
Rewa best tourist place 2024: रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए आदेश
MP REWA TOURIST PLACE 2024 :नया साल हर व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ लाता है और हर आदमी नये नये सपने देखता है। लेकिन कभी कभी कुछ लापरवाही की वजह से खुशियों में मातम छा जाता है यही वजह है की जिलेवासियों की खुशहाली के लिए प्रशासन ने पहले से कमर कस ली है।रीवा प्रशासन ने हर वर्ष की भांति होने वाली घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु रीवा और मऊगंज जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजार करने को कहा है। साथ ही सभी वाटर फॉल और पर्यटन स्थल घूमने जाने वाले पर्यटको को चेतावनी जारी की है, और पालन करने के आदेश जारी किये है।
क्या कहा रीवा SP विवेक सिंह ने
रीवा एसपी विवेक सिंह ने कहा है कि
नए साल पर सभी पर्यटक (Rewa famous waterfall ) में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जगह – जगह पर पुलिस को तैनात किया जा रहा है. नये साल पर पर्यटन स्थलों और वाटरफॉल पर जाने वाले सभी टूरिस्ट से अपील किया जाता है की कोई भी लापरवाही न बरते, न ही जोखिम भरे जगहो पर सेल्फी आदि लेकर दुर्घटना को बुलावा न दें।
जहां रीवा एसपी ने बताया कि प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से अलर्ट है। जहां जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। बता दें कि तमाम लोग अपने नए साल कि शुरुआत अलग-अलग तरीके से करते हैं…#mpnews#rewanews#vindhya24news pic.twitter.com/hgIQTWXtHW
— Vindhya24news_official (@vindhya24news) December 31, 2023
पूर्व में देखा गया है की रीवा और मऊगंज जिले के कई वाटरफॉल पर दुर्घटनाओ में कई लोगों की जान गई है। इसके अलावा रोड हाईवे में तेज गति से वाहन न चलाये। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।
और शराब आदि नशे का सेवन न करें। और न ही अनावश्यक विवाद पैदा करें।
नये साल पर उमड़ती है भारी भीड़(rewa best tourist place and waterfall )
Rewa tourist place:नए साल में रीवा में घूमने के लिए फेमस 10 जगह
आपको बता दें की रीवा और मऊगंज में कई पर्यटक स्थल है, जिसमें सबसे ज्यादा वॉटरफॉल में लोग जाते हैं, रीवा जिले में चचाई वाटरफॉल,(Rewa Chachai waterfall )क्योंटी, बहुती (bahuti)प्रपात, घिनौची धाम में पर्यटको की भारी भीड़ उमड़ती है।
प्रशासन को अंदाजा है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी लोग जायेंगे।
इसके अलावा व्हाइट टाइगर सफारी में खूब टूरिस्ट जाते है।
इसके अलावा रीवा (rewa )शहर में इको पार्क(rewa eco park), चिरहुला नाथ मंदिर(Chirahula temple ) , देवतालाब शिव मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर किला (rewa fory) में भारी तादात में लोग जाते है।
Rewa tourist place:नए साल में रीवा में घूमने के लिए फेमस 10 जगह