मध्यप्रदेश

Mp news:फेसबुक में युवती से दोस्ती कर हनी ट्रैप में फंसा टीआई!

Mp news:हनी ट्रैप मे फसा टीआई दुष्कर्म के आरोप के बाद किया गया निलंबित!

 

 

 

Mp news:मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टीआई हनी ट्रैप के जाल में फंस गये.फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती कर हनी ट्रैप के शिकार हुए टीआई के खिलाफ पुलिस घर में तलाशी कर जांच की जा रही है.इस पूरे मामले में युवती और उसके साथियों पर टीआई ने एफआईआर दर्ज कर दी है.वही युवती ने इस मामले में टीआई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

 

टीआई युवती की फेसबुक में हुई थी दोस्ती

हम आपको बता दें कि टीआई तिमेश हजीरा थाने में पदस्थ है. जानकारी के मुताबिक लगभग 1 महीने पहले फेसबुक अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. युवती भिंड की रहने वाली है.इसके बाद टीआई ने युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई जिसके बाद चैटिंग शुरू हो गई.

mp news
mp news

टीआई ने कहा युवती ने मुझे हनी ट्रैप में फसाया

टीआई और युवती के बीच फेसबुक में चैटिंग के बाद 2 नवंबर को मुलाकात हुई. जहां टीआई ने युवती को शासकीय आवास पर ले गए. लेकिन इसके बाद टीआई ने पांच नंबर को थाने में पहुंचकर युवती और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. टीआई के मुताबिक तीन लोग मिलकर उसे हनी ट्रैप में फसाया जा रहा है. टीआई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ₹500000 की मांग की गई है. इसके बाद युवती फिर से शनिवार के दिन टीआई के सरकारी आवास पर पहुंच गई और पैसे की डिमांड करने लगी.

 

टीआई ने दर्ज करवाया FIR

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवती के पास ढाई लाख रुपये मोबाइल फोन और बीमा की किस्त रसीद बरामद कर ली है. युवती से मिले मोबाइल फोन की पुलिस जांच कर रही है जिसमें कई वीडियो भी मिले हैं दूसरी ओर युवती ने टीआई पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

 

एसपी ने टीआई को किया निलंबित

युवती द्वारा दुष्कर्म के आरोप टीआई पर लगाया गया है. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया.इसके बाद से टीआई गायब हो गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है इस पूरे घटना क्रम को देखते हुए शहर में चर्चा तेज हो गई है.

Mp election 2023:रीवा की धरती पर गरजे शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर बोला हमला

 

Rewa news:आधी रात को रीवा जिले में भूकंप के झटके

Leave a Reply

Related Articles