Rewa Breaking: Lokayukta caught Patwari with 5000 bribe
Rewa Lokayukt Action today : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से इस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है । जहाँ पर रिश्वतखोर पटवारी को रीवा लोकायुक्त(Rewa Lokayukt ) की टीम ने रंगे हांथो पकड़ लिया है ।
रीवा लोकायुक्त में हुई थी शिकायत
शिकायतकर्ता सुरेश कुमार साहू पिता गुलाब साहू निवासी ग्राम खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली ने रीवा लोकायुक्त(Rewa Lokayukt Action ) में शिकायत की थी।
जिस परकार्यवाही करते हुए रीवा लोकायुक्त (Lokayukt action in Singarauli ) की टीम ने आरोपी पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल पटवारी हल्का खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली को 10000 की रिश्वत की मांग की थी।
रीवा लोकायुक्त एसपी ने राजेश पाठक निरीक्षण के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम सिंगरौली जिले के चितरंगी स्थित पटवारी के किराए मकान में शिकायतकर्ता
से 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसे रीवा लोकायुक्त टीम ने तुरंत दबोच लिया पकड़े गए पटवारी को
चितरंगी विश्रामगृह ले जाकर भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उस को हिरासत में लिया गया है बाकी की कार्यवाही जारी है।
बताया गया की शासकीय जमीन का आवासीय पट्टा बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी ।
ALSO Rewa Crime :रीवा में बछिया के साथ दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज
4 Comments