रीवा

Rewa News Today : आंगन बाड़ी केंद्र क्रमांक 04 बरांव में लटक रहा है ताला

MP REWA NEWS TODAY : आज मंगलवार को भी नहीं खोला गया आंगन बाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 बरांव
मामा शिवराज सिंह चौहान के आदेशों की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां

आज मंगलवार को भी बच्चों एवं महिलाओं को नहीं दिया गया पोषण आहार

जहां पर पदस्थ हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चंद्र कली त्रिपाठी सहायिका शुषमा त्रिपाठी
पोषण टेकर में भरी उड़ान की हाज़िरी

संवाद दाता मो. रफीक

जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के विधानसभा छेत्र मऊगंज जनपद पंचायत हनुमना में आज मंगलवार को भी आंगन बाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 बरांव में लटक रहा है ताला

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपने घर में बैठ कर खा रहीं हैं बच्चों का निवाला तथा समूह संचालक भी अबोध बच्चों का निवाला खा खा कर बन गया है अजगर

लक्ष्मी स्वसहायता समूह बरांव के द्वारा शासन प्रशासन का दिया हुआ पोषण आहार बच्चों को नहीं दिया जा रहा है
ग्रामीणों ने सिकायत किया है कि इस आंगन वाड़ी केंद्र में कार्य कर्ता श्रीमती चंद्र कली त्रिपाठी सहायिका शुषमा त्रिपाठी तथा समूह संचालक की मिली भगत है यहां कभी भी किसी बच्चे व महिलाओं को शासन प्रशासन द्वारा दिया गया पोषण आहार कभी भी नहीं दिया जा ता है कार्य कर्ता व समूह संचालक से कहने पर बोलते हैं कि तुम्हें जहां जाना है तो जाओ मुझे

किसी का खौफ नहीं है क्यों कि हम लोग उन्हें पैसे दे रहे हैं ग्रामीणों ने सिकायत के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुजारिश है कि अगर बच्चों एवं महिलाओं को शासन प्रशासन के द्वारा पोषण आहार दिया जाता हो तो इस समूह व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की जांच कर इन्हें सबक सिखाई जाए और कानूनी कार्यवाही करने की कोशिष की जाए अथवा हम सभी समुदाय को झूठे आश्वासन देकर गुमराह न किया जाए शासन प्रशासन से हम सभी ग्राम वासियों की यही अपील है।

ALSO Rewa Hanumana News:हनुमना में चुनाव आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन

Related Articles