Rewa News: विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र राहुल गौतम की हुई करारी हार, जा सकती है विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी
Rewa News: Rahul Gautam, son of the Speaker, may lose the Speaker’s chair
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 से पद्मेश गौतम ने मारी बाजी
Rewa News (रीवा न्यूज़ ): मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa ) जिले के इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आपको बता देंगे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (MP SPEAKER RAHUL GAUTAM) के पुत्र राहुल गौतम जी वार्ड क्रमांक 27 से करारी हार हुई है.
टोल प्लाजा मैनेजर से गाली-गलौज के बाद बदनाम हुए राहुल गौतम की छवि गाली गलौज नेता के रूप में सामने उभर कर आई थी, जिसके बाद चुनाव में जनता ने जमकर सबक सिखाया है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल गौतम को पद्मेश गौतम ने 800 वोटो के अंतर से करारी शिकस्त दी है.
विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी दांव पर
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जमीन अब खिसक रही है, और जिसका हश्र पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहा है.
800 के अंतर से हारे राहुल गौतम
आपको बता दें कि राहुल गौतम रीवा जिले के वार्ड क्रमांक 27 से
800 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम खुद गांव गांव जाकर अपने सुपुत्र राहुल गौतम के लिए चुनाव प्रचार किया था, इसके बावजूद राहुल गौतम को एक बड़े अंतर से चुनाव में शिकस्त मिली है.
विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में
आपको बता दूं कि रीवा जिले के वार्ड क्रमांक 27 के राहुल गौतम की करारी हार के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है.
देवतालाब विधानसभा में गिरीश गौतम के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, इसकी बानगी राहुल गौतम के चुनाव प्रचार के समय गिरीश गौतम को उठानी पड़ी थी.
ALSO READ THIS ARTICLES
Rewa News: रीवा की युवती प्रेम प्रसंग में जा रही थी पाकिस्तान, बार्डर के पास पकड़ी गई/