Viral videoरीवा

रीवा में फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर कीओस्क संचालक से ठगी, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही (Online Fraud by patym Fake payment screenshot )

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत का है पूरा मामला

Online Fraud in Rewa : Cheating from kiosk operator by showing fake screenshot in Rewa, police is not taking any action

Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ) : रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बरवाह गांव में
किओस्क संचालक ( धानेन्द्र पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी वरबाह, थाना सेमरिया) से पेटीएम पेमेंट (Paytm Payment )का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा कर लूट का मामला प्रकाश में आया है,

घटना के संबंध में बताया गया कि ऑनलाइन फेंक एप(Fake Payment Screenshot) के द्वारा पेटीएम (Paytm) का पेमेंट ट्रांसफर सक्सेसफुल का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा कर गांव के ही कियोस्क संचालक से युवक ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

वही पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि घटना के संबंध में सेमरिया थाना प्रभारी को ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया .

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला सेमरिया थाना (Semariya Thana) अंतर्गत बरबाह गाँव में संचालित गौरव डिजिटल पॉइंट (Gaurav Digital Point ) कियोस्क सेंटर का बताया जा रहा है.

पीड़ित ने बताया है कि 21 अप्रैल 2022 को गांव के ही रहने वाले निशांत तिवारी पिता सुरेश प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष
मैं सुबह तकरीबन 11:00
पैसे निकलवाने के उद्देश्य से कीओस्क सेंटर आया हुआ था .

कियोस्क सेंटर संचालक ने जब युवक से आधार कार्ड पैसे निकालने के लिए मांगा तो, युवक ने कहा कि मैं अपने दोस्त से आप के फोन पर अकाउंट पर पैसे भिजवा रहा हूं.

और कुछ देर के बाद उसने पेटीएम एप का पेमेंट सक्सेसफुल लिखा हुआ स्क्रीनशॉट दिखा कर ₹40000 कैश निशांत तिवारी ले गया .

जिसके बाद कियोस्क संचालक के द्वारा बैंक में पैसा चेक किया गया तो पैसा क्रेडिट नहीं हुआ था,
जिसके लिए कियोस्क संचालक ने बैंक जाकर पता किया .

बैंक जाने पर पता चला कि आरोपी निशांत तिवारी ने पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं किया था,
वह फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा कर ₹40000 ठगी कर ले गया.

वहीं आरोपी निशान तिवारी ने कियोस्क संचालक को आश्वासन दिया कि अगर बैंक में पैसा नहीं आया तो मैं 10 दिनों के अंदर आपका पैसा लौटा दूंगा, नहीं तो मेरे खिलाफ पुलिस शिकायत कर सकते.

लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी युवक ने पैसे नहीं लौटाए,
जिसके बाद क्यों उसका संचालक को मजबूरन पुलिस में आवेदन करना पड़ा.

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सिमरिया थाना प्रभारी के द्वारा शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.

ALSO READ THIS ARTICLES

रीवा बिग ब्रेकिंग :कौन है रीवा का वह अफसर, जिसने UPSC छात्रा को होटल ले जाकर करता रहा दुष्कर्म… जानिए पूरा घटनाक्रम/

Shilpi Raj MMS Video : शिल्पी राज का सेक्स वीडियो दो लड़को के साथ वायरल/

खुशखबरी :WhatsApp Pay सभी को दे रहा है 105 रूपये कैशबैक, जानिए तरीका.. ऑफर जल्द होगा ख़त्म/

Tags: #Rewa news, #Rewa ki news, #Rewa Shahar ki news, #Rewa news today, #Rewa news live, #Rewa news MP, #Rewa big breaking, #Rewa big news, #Rewa crime news, #Sahiba Raj Niwas, #Rewa collector news, #Rewa SP news, Rewa weather today, #रीवा की खबर, #रीवा की न्यूज़, #रीवा की आज की ताजा खबर, #Vindhya news, #Vindhya news today, #Vindhya live news, #Vindhya big breaking,

cyber fraud in rewa, cyber crimes in rewa, crime news

Leave a Reply

Related Articles