रीवा

Rewa TRS कॉलेज प्रिंसिपल जेल जायेंगे या मिलेगा इस नेता का संरक्षण (Rewa TRS College Principal News On Corruption )

REWA TRS COLLEGE के प्रिंसिपल के खिलाफ दो मामलों में टीम गठित कर की जा रही है जाँच

Rewa TRS COLLEGE PRINCIPAL News on Corruption : विंध्य का प्रतिष्ठित ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज (TRS College ) इन दिनों सुर्खियों में है, उसका कारण है महाविद्यालय में किए गए प्रिंसिपल के द्वारा भ्रष्टाचार के कारनामे.

टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को धता बताते हुए अतिथि विद्वानों को जबरन ग्रीष्मकालीन अवकाश पर भेज दिया है, वही कॉलेज में मौजूद करोड़ों रुपए का कबाड़ बिना किसी ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के उसने ले देकर कौड़ी के भाव बेच दिया है.

एक तरफ जहां अधिकांश लोग अतिथि विद्वानों को जबरन ग्रीष्मकालीन छुट्टी पर भेजे जाने के कारण प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध जता चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए की कबाड़ सामग्री को बिना ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के बेचे जाने के बाद माहौल खासा गरम हो गया है.

प्रशासन ने गठित की है टीम

पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन ने प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच के लिए एक टीम बनाई है, टीम यह पता लगाएगी की टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल आखिर किन नियमों के तहत कॉलेज के करोड़ों रुपए की कबाड़ सामग्री को कौड़ी के भाव बेच दिया है?

सूत्रों से पता चला है कि प्रिंसिपल को नोटिस जारी करके उनसे पहले जवाब मांगा जाएगा.

जिसके बाद पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

आरोप सिद्ध होने पर क्या होगी कार्यवाही

टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल अगर कदाचार में सम्मिलित पाए जाते हैं, तो बड़ा सवाल उठ रहा है कि प्रिंसिपल के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी?

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है,
नाम ना बताने की शर्त पर कॉलेज के प्रोफेसर ने खुलासा किया है कि स्थानीय नेता के इशारे पर ही वर्तमान में पदस्थ टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल को यहां पर पदस्थ किया गया है.

जाहिर है उन पर आंच आने पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक संरक्षण जरूर मिलेगा.

वहीं भ्रष्टाचार सामने आने के बाद रीवा जिले के लोगों ने कहा है कि टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल ने भ्रष्टाचार कर कालेज की प्रतिष्ठा को धूल में मिला दिया है, अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं, तो कॉलेज प्रिंसिपल को जेल में डालना चाहिए.

अब देखना होगा कि जांच टीम जांच करने के बाद क्या रिपोर्ट प्रशासन को देती है, टीआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल के ऊपर लगे आरोप गंभीर हैं,

और जिस व्यक्ति के ऊपर दो मामलों में जांच चल रही हो,
उसे महाविद्यालय से ट्रांसफर कर दूसरी जगह पदस्थ कर दिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं करने पर अपने पद का दुरुपयोग कर जांच को भी प्रभावित कर सकता है,

ALSO READ THIS ARTICLES

रीवा बिग ब्रेकिंग :कौन है रीवा का वह अफसर, जिसने UPSC छात्रा को होटल ले जाकर करता रहा दुष्कर्म… जानिए पूरा घटनाक्रम/

*💥🔥खुशखबरी :WhatsApp Pay सभी को दे रहा है 105 रूपये कैशबैक, जानिए तरीका.. ऑफर जल्द होगा ख़त्म*/

रीवा बिग ब्रेकिंग: न्यू बस स्टैण्ड में नाबालिक से दुष्कर्म की घटना से शर्मनाक हुआ शहर/

रीवा बिग ब्रेकिंग :टीआरएस कॉलेज के प्राचार्य ने कुर्सी पर बैठ तार-तार की इज्जत, जाँच टीम गठित/

ये रहा पूरा मामला

टीआरएस कॉलेज के प्राचार्य ने तार-तार की इज्जत, जाँच टीम गठित (The principal of TRS College respected the wires, formed an investigation team)

विंध्य के प्रतिष्ठित कालेज के प्राचार्य पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के लिए गठित की गई टीम

टीआरएस कॉलेज ( TRS College) के प्राचार्य के काले कारनामों के तार तार हुआ कॉलेज, चारों तरफ हो रही है चर्चा

Rewa TRS College principal case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज ( TRS College Rewa) के प्राचार्य के ऊपर अतिथि विद्वानों को जबरन ग्रीष्म कालीन अवकाश पर भेजे जाने का मामला शांत नहीं हुआ था, की कालेज के प्रिंसिपल ने अपने काले कारनामों से फिर चारों ओर डंका बजवा लिया है.

टीआरएस कॉलेज ( TRS College Rewa) प्राचार्य पर लग रहे मनमानियों के आरोप के जांच के आदेश किए गए है, प्राचार्य के खिलाफ दो जांचों के आदेश है, इसकी शिकायत पूर्व में की गई थी,

बता दें कि टीआरएस कॉलेज ( TRS College Rewa News)प्राचार्य पर कॉलेज के लाखों रुपए के कबाड़ को मनमानी बेचने का आदेश है, उन पर लाखों रुपए का गोलमाल किए जाने की बात शिकायत में कही गई है। इसके अलावा मनमानी तरीके से नियमों को दरकिनार करते हुए अतिथि विद्वानों को गीष्मावकाश दिए जाने का आरोप है, इसकी जांच के आदेश दिए गए है।

न्यूज का हुआ असर लगातार खबर दिखाए जाने के बाद आखिरकार टीआरएस कॉलेज ( TRS College Rewa Principal Corruption case) कवाड़ घोटाले की जांच के लिए प्रशासन ने टीम की गठित

रीवा टीआरएस ( TRS College Rewa news update ) कॉलेज में विगत दिनों लाखो का कबाड़ बिना टेंडर के बेच दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थावही रीवा टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान में लेकर जांच टीम गठित की

टीआरएस कॉलेज ( TRS College Rewa kabad ghotala ) का कबाड़ घोटाला विंध्य के सबसे बड़े कालेज में एक नया घोटाला देखने को मिला,आपने पहले चारा घोटाला,2जी घोटाला कई घोटाले सुने होगे लेकिन कबाड़ घोटाला पहली बार आपने सुना होगा!

मामला

रीवा। टीआरएस कॉलेज ( TRS College Rewa Principal ) में हो रही मनमानियां रूकने का नाम नहीं ले रही है, एक बार फिर कॉलेज प्राचार्य की कुर्सी चर्चाओं में हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो गुरुवार को टीआरएस कॉलेज का एक वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ, वीडियों को लेकर चर्चा रही कि बिना किसी टेंडर व सक्षम स्वीकृति के प्राचार्य डॉ.केके शर्मा द्वारा लाखों रुपए का गोलमाल कर कॉलेज के कबाड़ को बेंच दिया गया है। हालांकि कॉलेज प्राचार्य आरोपों को गलत बता रहे हैं लेकिन वॉयरल वीडियो को लेकर जांच की मांग की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच की मांग करते हुए अधिवक्ता रवि पांडेय ने बताया कि टीआरएस कॉलेज में नियम विरूद्ध तरीके से बिना टेंडर प्रक्रिया के ही लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति को कबाड़ के रूप में मनमानी तरीके से बेंच दिया गया हैं और इसके बदले निजी आर्थिक लाभ लिया गया है।

इसके लिए न ही कोई ऑनलाइन टेंडर किया गया है और न ही ऑफ लाइन और कबाड़ की बिक्री कर दी गई। कबाड़ को गुरुवार को कॉलेज से खरीददार द्वारा उठवाया जाने लगा तब इस बात का खुलासा हुआ। इसका वीडियो भी शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ है।

यह जांच का विषय है इसकी जांच की जानी चाहिए जिससे बड़ी मनमानी का खुलासा होगा।

क्या है प्रक्रिया

अधिवक्ता रवि पांडेय ने बताया कि कॉलेज में इस प्रकार की कबाड़ सामग्री को बेचने के लिए प्रक्रिया के अनुसार कबाड़ का मूल्यांकन कर 2 प्रतिशत धरोहर राशि जमा कराकर उनको बोली बोलने हेतु आमंत्रित किया जाना चाहिए। इस तरह की प्रक्रिया अपनाते हुए किसी भी कबाड़ को बेचने के लिए जनभागीदारी अध्यक्ष यानि जिला कलेक्टर और समिति के दो सदस्यों की मंजूरी के साथ समाचार पत्रों में निविदा का प्रकाशन कराया जाना चाहिए।

क्या है नियम

यदि कबाड़ का मूल्यांकन 10 हजार से अधिक हो तो उसका ऑनलाईन टेंडर होना चाहिए लेकिन ऐसी किसी भी प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया। टेंडर बेवसाइट में इस प्रकार के किसी टेंडर का उल्लेख नहीं है, इसकी जांच कराई जानी चाहिए। कहा कि जिस प्रकार से जानकारियां सामने आ रही हैं,

उनके अनुसार कॉलेज प्राचार्य डॉ.केके शर्मा द्वारा इस कबाड़ के माध्यम से कम से कम 40 से 50 लाख रुपए का गोलमाल किया गया है। इसके अलावा कई लाख रुपए उनके कर्मचरियों द्वारा भी गोलमाल करके प्राप्त किया गया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि कुछ हिस्सा ही कॉलेज के खाते में जमा किया गया है। इसकी जांच की जानी चाहिए ताकि मनमानियों की पोल खुल सके।

वही जब इस मामले में टीआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ के के शर्मा से बात की गई तो स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए उन्होंने कहा इसकी जानकारी प्रो डा. संजय शंकर देगे।वहीं जब डा. संजय शंकर से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर कहा की क्लोज टेंडर किया गया है और जब टेंडर कॉपी की मांग की गई तो नही दे पाए साथ यह व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए लाखो का कबाड़ बेच दिया खबर लिखे जाने तक टीआरएस कॉलेज प्रशासन में हड़कंप सा मचा हुआ है।

Rewa ka TRS College
Rewa TRS College Rewa news, Rewa ki best college, TRS College Rewa principal new, TRS College, TRS College cancel KK Mitra,

#Rewa news, #Rewa ki news, #Rewa Shahar ki news, #Rewa news today, #Rewa news live, #Rewa news MP, #Rewa big breaking, #Rewa big news, #Rewa crime news, #Sahiba Raj Niwas, #Rewa collector news, #Rewa SP news, Rewa weather today, #रीवा की खबर, #रीवा की न्यूज़, #रीवा की आज की ताजा खबर, #Vindhya news, #Vindhya news today, #Vindhya live news, #Vindhya big breaking,

Leave a Reply

Related Articles