Rewa Rajniwas Rape Case (Rewa News): Sitaram Das Maharaj Case Update : रीवा राजनिवास में हुए हाई प्रोफाइल दुष्कर्म कांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. पुलिस अब तक घटना में सात लोगों को शामिल होने की बात कह रही थी ।
लेकिन इस घटना में दुष्कर्मी बाबा (Sitaram Das Maharaj ) की मदद करने वाला एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ है ।
दुष्कर्मी बाबा (Sitaram Das Maharaj Rewa)को ले गया था फार्म हाउस
रीवा राजनिवास केस (Rewa Rajniwas Rape Case(में मुख्य आरोपी सीताराम दास महाराज(Sitaram Das Maharaj ) को राजनिवास से जोन्ही फार्म हाउस तक बाबा को पहुँचाने वाला आरोपी अब पुलिस(Rewa Police ) गिरफ़्त में है ।
पुलिस ने घटना के समय उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया है.
संजय त्रिपाठी गैंग का सदस्य है आरोपी
सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा(Rewa Civil Line Thana ) ने बताया की पकड़ा गया आरोपी रविशंकर शुक्ला उर्फ़ पप्पू शुक्ला है, जी देवतालाब निवासी है ।
और यह अपराधी संजय त्रिपाठी के ही गैंग का सदस्य है । इस पर आरोप है की इसने अपनी वैगनआर कार से दुष्कर्मी बाबा सीताराम(Sitaram Das Maharaj Rape Case) की फार्म हाउस तक ले गया था ।
क्रेसर संचालक है
पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह क्रेसर संचालक है, और आरोपियों से पूँछतांछ में इसका भी नाम आ रहा था, जिसके कारण पुलिस(Rewa police ) ने इसे भी गिरफ्तार कर लिया ।
दो आरोपी फरार
पुलिस घटना में 7 आरोपियों को नामजद किया था, लेकिन इस लिस्ट में एक और आरोपी का नाम जुड़ गया है.
देखिए आठों आरोपियों का घटना के दिन क्या-क्या रोल रहा
आरोपी नंबर 1 महंत सीताराम दास महाराज(Sitaram Das Maharaj )
महंत सीताराम दास महाराज घटना का मुख्य आरोपी है, 16 वर्षीय नाबालिक लड़की से रेप का आरोप है. यह समदड़िया ग्रुप द्वारा आयोजित हनुमान कथा करने रीवा आया हुआ था।
आरोपी नंबर 2 विनोद पाण्डेय
विनोद पांडे रीवा(Rewa) जिले का कुख्यात अपराधी है, इस पर दर्जनों संगीन मामलों का अपराधी व आरोपी है, इसने बाबा (Sitaram Das Maharaj ) के लिए लड़की का इंतजाम किया था। पुलिस ने सबसे पहले इसी को गिरफ्तार किया था।
आरोपी नंबर 3 अंशुल मिश्रा
अंशुल मिश्रा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का प्रदेश संयोजक है, नरोत्तम मिश्रा का खासम खास बताया जाता है,
बाबा सीताराम दास महाराज (Sitaram Das Maharaj ) के रुकने के लिए इसी ने विनोद पांडे के नाम से राज निवास में कमरा बुक कराया था।
आरोपी नंबर 4 संजय त्रिपाठी
संजय त्रिपाठी रीवा(Rewa) जिले का यह भी कुख्यात अपराधी है, हत्या हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों का अपराधी है, आजीवन कारावास की सजा पा चुका है, महंत सीताराम दास महाराज (Sitaram Das Maharaj ) के लिए इसी ने रात में अपने फार्म हाउस में रुकने की व्यवस्था की थी। और इनोवा कार से सुबह शहर से दूर छोड़ आया था।
आरोपी नंबर 5 मोनू मिश्रा
यह बाबा का खासम खास बताया जाता है, इसने महंत को दुआरी से भीतरी तक कार से छोड़ा था।
आरोपी नंबर 6 तौफीक अंसारी
तौफीक अंसारी पर इल्जाम है कि इतने महान तो को सीधी के रामपुर नैकिन तक ले गया था, महंत सीताराम दास महाराज(Sitaram Das Maharaj ) को ₹10000 और कपड़े दिए थे, इसके बाद बस में बैठा दिया था.
आरोपी नंबर 7 धीरेंद्र मिश्रा
धीरेंद्र मिश्रा आरोपी का लंगोटिया यार है, बाबा के हर काम में साथ रहता है, बाबा के अच्छे बुरे काम में हमेशा मदद करता आया है।
आरोपी नंबर आठ रविशंकर शुक्ला
इस आरोपी ने बाबा को फार्म हाउस तक अपने कार से ले गया था ।