REWA NEWS : सीमांकन न किये जाने पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौप कर पीड़ित व्यक्ति ने कार्यवाही की मांग
REWA NEWS : पीड़ित व्यक्ति रामचरण काछी निवासी ग्राम रौरा, तहसील हुजूर, जिला रीवा म0प्र0 के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर रीवा को आज दिनांक 27.06.2024 को सौंप कर तहसील कार्यालय हुजूर वृत्त गोविन्दगढ़ मे पदस्थ कर्मचारियों व संबंधित अधिकारीगणों के द्वारा भूमि सीमांकन प्रकरण मे कार्यवाही न किये जाने को लेकर शिकायती आवेदन पत्र सौपा गया,
आवेदन पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं जिला कलेक्टर रीवा को अवगत कराया गया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिनांक 03 मई 2024 को भूमि सीमांकन हेतु सीमांकन धारा 129 म0प्र0 भू0रा0सं0 1959 ई0 के तहत लोक सेवा गारंटी रीवा तहसील हुजूर रीवा, वृत्त गोविन्दगढ़ मे आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, जिसका प्रकरण क्रमांक आर.एस./430/0736/2528/2024 है,
उक्त सीमांकन आवेदन पत्र निश्चित की गई समय सीमा की आखिरी तारीख 19.06.2024 मे नायब तहसीलदार वृत्त गोविन्दगढ़, तहसील हुजूर द्वारा सीकांकन आवेदन पत्र पर कोइ्र कार्यवाही नही की गई, ना ही सीमांकन आवेदन पर निर्णय लिया गया है, इसके बावजूद भी पीड़ित व्यक्ति सीमांकन हेतु कई बार तहसील कार्यालय का चक्कर लगाता रहा और सम्बन्धित अधिकारीगणों से समय-समय पर सीमांकन कार्यवाही हेतु सम्पर्क भी किया जाता रहा, इसके उपरांत भी आज दिनांक तक भूमि सीमांकन की कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस भीषण गर्मी मे लहलहाती धूप मे अपने गृह ग्राम से तहसील कार्यालय का चक्कर लगाने के कारण उसे मांसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से गंभीर गम्भीर क्षति पहुंची है एवं पीड़ित व्यक्ति काफी तनाव महसूस कर रहा है।
प्रशासन की उक्त लापरवाही के कारण पीड़ित व्यति को सीमा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्याओं से अवगत होते हुये माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर रीवा को सौंपा गया जिस पर सीमा सम्बन्धी प्रकरण मे कार्यवाही हेतु पीड़ित व्यक्ति को आश्वासन दिया गया।
REWA NEWS : राहत तथा बचाव संबंधी समस्त तैयारियां 25 जून तक करने के निर्देश