REWA RAPE : रीवा में फिर हुआ गैंगरेप, बंधक बनाकर नहर किनारे हुआ कांड

Rewa Gangerape news : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में फिर गैंगरेप की घटना से मचा हड़कंप
Rewa MP Gang rape newS today : मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa)जिले में एक बार फिर गैंगरेप की घटना ने शहर को शर्मसार कर के रख दिया है । घटना के संबंध में जानकारी निकलकर सामने आई है कि युवती को युवकों ने नहर के किनारे ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
मोबाइल देख हो रहे है बर्बाद
आपको बता दें कि इन दिनों मोबाइल में अश्लील वीडियो देख कर युवक बहक जाते है, और दोस्तों के साथ मिलकर उल्टा सीधा करने हेतु प्लान बना लेते हैं । शुरुआती जानकारी के मुताबिक के जो बात निकलकर सामने आई है इस घटना में भी युवकों में दोस्तों के साथ ऐसा ही किया है । दोस्तों के साथ प्लान बना कर घटना को अंजाम दिया है.
Rewa : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप
एक बार फिर जिले के बैकुंठपुर (Baikunthpur) थाना क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है बता दें कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ राजेश साकेत नाम के युवक व उसके दो दोस्तों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया गया कि युवती को वह पकड़कर नहर किनारे ले गए और नहर के किनारे युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी प्रकार से वहां से बचकर निकली युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है ।
आरोपी हुए फरार
रीवा पुलिस (rewa police) अब मामले की जांच में जुटी हुई है आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि रीवा जिले से यह एक बड़ी घटना सामने आ रही है।
रीवा जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है, नवागत एसपी विवेक सिंह के ऊपर अपराध रोकने की बड़ी जिम्मेदारी है । अब देखना होगा कि वह इन मुश्किलों से कैसे पार पाते हैं.
ALSO Rewa Train :MP की दूसरी वन्दे भारत ट्रेन रीवा से भोपाल के बीच चलेगी!
4 Comments