
सतना जिले के मैहर का मामला
SATNA NEWS TODAY MP सतना । सतना जिले के मैहर में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की नापाक हरकत का खुलासा होने से हड़कंप मच गया है।
मामला सामने आते ही गुरु शिष्य के पवित्र पर सवाल खड़ा हो गया है ।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षक पर कार्यवाही कर रही है।
MP SATNA KI KHABAR 11वीं क्लास की छात्रा का आरोप का है कि स्कूल का टीचर विनोद तिवारी लंच टाइम में क्लास रूम के अंदर उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत करने लगा.
तभी क्लास के 2 छात्र कमरे में आ गए, जिसके बाद छात्रा क्लासरूम से भागकर घर पहुंची है, और घरवालों को पूरी जानकारी दी।
छात्रा की मानें तो टीचर अतिरिक्त पढ़ाई की बात कहकर छात्रा को रोक लिया था, शिक्षक की बात मानकर वह क्लास में रुक गई जबकि अन्य सभी छात्र छात्राएं क्लास से बाहर चले गए थे.
शिक्षक अपने नापाक इरादों में कामयाब हो जाता लेकिन इसके पहले ही दो छात्र क्लास में अपना बैग लेने पहुंच गए ।
पुलिस लड़की के परिजनों कि शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही कर रही है ।
हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रा के द्वारा लगायें गए आरोप गंभीर है, मामले कि जाँच के बाद ही पूरा मामला आ पायेगा ।
ALSO READ
SATNA News:मैहर में PM आवास में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार
#SATNA, #SATNA NEWS TODAY ,