
Vivo X Fold and Vivo X Note Launched: Vivo ने अपना पहला फोल्डेबल फोन वीवो X Fold भी पेश कर दिया है.
Vivo X Fold and Vivo X Note launch features
इसके साथ ही कंपनी ने प्रीमियम फोन Vivo X Note और वीवो पैड को भी लॉन्च किया है. वीवो एक्स फोल्ड क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.75 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
दूसरी तरफ Vivo X Note के रियर में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है.
Vivo X Fold and Vivo X Note Launched: पॉपुलर फोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने कई डिवाइस लॉन्च कर दी है, और इसी के साथ चीन में कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन वीवो X Fold भी पेश कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने प्रीमियम फोन Vivo X Note और वीवो पैड को भी लॉन्च किया है.
Vivo X Fold and Vivo X Note memori & Price
वीवो एक्स फोल्ड दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 8,999 है जो लगभग 1,07,200 रुपये है और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 है जो लगभग 1,19,100 रुपये है.
वीवो पैड को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है – 8GB + 128GB की कीमत CNY 2499 जो कि लगभग 29,800 रुपये है और 8GB + 256GB की कीमत CNY 2999 है जो लगभग 35,700 रुपये है.
Vivo X Fold के स्पेसिफिकेशंस…
ब्रांड का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 8.03-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 4:3.5 आस्पेक्ट रेश्यो और 2K रेजोल्यूशन है. इस डिवाइस में 21:9 अस्पेक्ट रेशियो वाली 6.53-इंच का AMOLED डिस्प्ले भी है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट के साथ आएगा.
वीवो एक्स फोल्ड क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.75 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फोन में 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा (47mm फोकल लेंथ) और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा 5X ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम तक है.
Vivo X Fold and Vivo X Note battery & camera quality
इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, और पावर के लिए स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo X Note स्पेसिफिकेशंस…
Vivo X Note को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले 7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट से लैस है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
डिवाइस के रियर में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2x ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 5x ज़ूम सपोर्ट वाला 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है.